Breaking News featured मनोरंजन

कठुआ गैंगरेप पर एमा वाटसन ने किया पीड़िता की वकील का समर्थन, कहा- उन्हें पूरी ताकत मिले

emma watson कठुआ गैंगरेप पर एमा वाटसन ने किया पीड़िता की वकील का समर्थन, कहा- उन्हें पूरी ताकत मिले

हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वाटसन ने कठुआ गैंगरेप पीड़िता की वकील दीपिका सिंह रजावत के सपोर्ट में ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा कि दीपिका को पूरी ता‍कत मिले। एमा ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई से ठीक पहले दी‍पिका की वायरल हो रही फोटो को भी ट्वीट में साझा किया है। एमा वाटसन यूनाइटेड नेशन्‍स वूमेंस गुडविल एंबेसेडर हैं। उनके इस ट्वीट पर दीपिका ने खुशी जताई है।

 

emma watson कठुआ गैंगरेप पर एमा वाटसन ने किया पीड़िता की वकील का समर्थन, कहा- उन्हें पूरी ताकत मिले
Emma Watson (Google)

 

दीपिका ने डीएनए से बातचीत में कहा,’ उनके ट्वीट से मुझे खुशी मिली है, लेकिन मुझे तब ज्‍यादा खुशी होगी जब मासूम बच्‍ची को न्‍याय मिलेगा। इस केस को लड़ने पर धमकियां मिल रही है, लेकिन वो बहादुरी से इस केस के साथ जुड़ी हुई हैं।

 

दीपिका मानवाधिकारों के लिए काम करती हैं और Voice For Rights नाम का एक एनजीओ भी चलाती हैं, जिसकी वे चेयरपर्सन हैं। यह एनजीओ महिला अधिकारों के लिए काम करता है।

 

एमा के ट्वीट पर दीपिका ने कहा,’ उनके ट्वीट से प्रोत्‍साहन और समर्थन मिला है। इससे पता चलता है कि लोग हमारे साथ हैं और मासूम के लिए न्‍याय चाहते हैं।

 

दीपिका मानवाधिकारों से जुड़े केस ही लड़ती हैं, विशेषरूप से महिलाओं और बच्चों के हक से जुड़े, इसलिए उन्हें कई बार मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। एक वकील के घर में एक बच्ची की मौत के बाद जब उस मुद्दे को दीपिका ने उठाया था, तो बार एसोसिएशन ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी।

राजस्थान में एक ओर कठुआ-पुजारी पर रेप का आरोप

गौरतलब है कि कश्मीर के जनवरी में आठ साल की मासूम को बंधक बनाकर कथित गैंगरेप और उसके बाद उसी हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद देशभर में प्रदर्शन किए गए। इस केस की जिम्‍मेदारी क्राइम ब्राईट के पास है। क्राइम ब्रांच ने आठों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर ली।

Related posts

Agniveer Recruitment Rally: लखनऊ में आज से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली

Rahul

पीएम मोदी और मैक्रों वाराणासी पहुंचे, दोनो नेताओं ने किया सॉलर हाउस का उद्घाटन

Vijay Shrer

MP: भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर सख्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के दिए आदेश, कहा- जेल भी भेजा जाएगा

Saurabh