Breaking News दुनिया

ट्रंप की दोनों पत्नियां आमने-सामने, प्रथम महिला के खिताब को लेकर हुआ झगड़ा

trump ट्रंप की दोनों पत्नियां आमने-सामने, प्रथम महिला के खिताब को लेकर हुआ झगड़ा

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और ट्रंप की पहली पत्नी इवाना के बीच में ध्यान आकर्षित करने को लेकर झगड़ा हो गया है। मेलानिया ने इवाना पर अपने स्वार्थ के लिए शोर मचाने का आरोप लगया है। बता दें  कि इवाना ने अपनी किताब का प्रचार करते समय खुद को मजाकिया ढ़ग में अमेरिका की प्रथम महिला बताया था, जिसके बाद मेलानिया का ये बयान सामने आया है। दरअसल इवाना ने अपनी किताब राइजिंग ट्रंप  के प्रचार करने के लिए एबीसी न्यूज में साक्षतकार दिया था। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर उन्होंने थोड़ा मजाक किया था। trump ट्रंप की दोनों पत्नियां आमने-सामने, प्रथम महिला के खिताब को लेकर हुआ झगड़ा

उन्होंने हसते हुए कहा था कि मेरे पास व्हाइट हाउस का नंबर है, लेकिन मैं वहां फोन नहीं करुंगी क्योंकि वहां मेलानिया है। और मैं नहीं चाहती की वहां जलन जैसा कुछ हो,आखिर ट्रंप की पहली पत्नी तो मैं ही हूं। इस लिहाज से मैं अमेरिका की प्रथाम महिला हूं। यहां देखा जाए तो भले ही उन्होंने ये बात मजाक में कही हो, लेकिन उन्होंने बातो-बातों में ही सही मेलानिया के प्रति अपनी जलन का अहसास करा ही दिया। वहीं एक खबर के मुताबिक मेलानिया ने ट्रंप के छोटे बेटे बेरन और ट्रंप के लिए घर बनाया है।

खबर के मुताबिक उन्हें वाशिंगटन डीसी में रहना पसंद है और अमेरिका की प्रथम महिला होने के नाते वो सम्मानित महसूस करती हैं। वो इस उपाधि और भूमिका का उपयोग बच्चों की मदद करने के लिए करेंगी, न कि किताबें बेचने के लिए।  मेलानिया ने कहा कि इवाना के इस बयान में कोई दम नहीं है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है और महज ध्यानाकर्षण करने और अपने स्वार्थ के लिए दिया गया एक बयान मात्र है। बताते चलें कि इवाना और ट्रंप की शादी साल 1979 ंमें हुई थी और उनका तलाक साल 1992 में हो गया था। इसके बाद ट्रंप ने मैपल नाम कि महिला से शादी की थी,लेकिन ये शादी भी 6 साल से ज्यादा टिक नहीं पाई थी। बता दें कि मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी है।

 

Related posts

काबुल: अपने बच्चों को तालिबान से बचाने के लिए कंटीली तारों पर फैंका ? देखें यह Viral Video

Rahul

गैर-मुस्लिम का शोषण करना सउदी अरब में पड़ेगा भारी, किंग सलमान ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल..

Mamta Gautam

BJP इस चेहरे पर लड़ेगी चुनाव! बीएल संतोष का दौरा अहम

sushil kumar