featured दुनिया

गैर-मुस्लिम का शोषण करना सउदी अरब में पड़ेगा भारी, किंग सलमान ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल..

king 1 गैर-मुस्लिम का शोषण करना सउदी अरब में पड़ेगा भारी, किंग सलमान ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल..

धर्म के नाम पर अकसर दुनिया में लोगों को प्रताड़ित किया जाता रहता है। आये दिन ऐसी खबरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें किसी विशेष धर्म से वास्ता रखने वालों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाया जाता है। जिसको लेकर काफी देश एक्शन लेते भी है और नहीं भी।

king 2 गैर-मुस्लिम का शोषण करना सउदी अरब में पड़ेगा भारी, किंग सलमान ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल..
लेकिन अगर सउदी अरब में किसी भी धर्म के व्यक्ति को अगर जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया तो ऐसा करने वाले की खैर नहीं। ऐसी ही एक जीती जागती मिसाल सउदी प्रिंस सलमान बिन की तरफ से पेश की गई है।

आपको बता दें, सऊदी अरब प्रशासन ने अपने ही एक नागरिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है जिस पर एक गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी से अपशब्द कहने और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए जोर डालने का आरोप है। ये एक्शन तब लिया गया जब इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसकी जांच करने के बाद ही गिरफ्तारी का आदेश किया गया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक प्रवासी व्यक्ति दिखाई दे रहा है जिसे कोई अरबी-भाषी व्यक्ति इस्लाम नहीं अपनाने, रोजा नहीं रखने के कारण अपशब्द कह रहा है और उसका अपमान कर रहा है। इस क्लिप में अपशब्द कहने वाला व्यक्ति दिखाई नहीं पड़ता।

https://www.bharatkhabar.com/knowing-what-is-done-to-the-corpses-of-those-who-die-from-the-corona-will-blow-your-senses/
लोक अभियोजन से जुड़े एक निगरानी केंद्र ने वीडियो की जांच की और अपमान करने वाले नागरिक की गिरफ्तारी का आदेश दिया।

खबरे के फैलते ही सउदी अरब की प्रिंस की खूब तारीफ की जा रही है। और कहा जा रहा है अगर हर देश ऐसे ही एक्शन लेने लगे तो धर्म के नाम पर होने वाला शोषण रूक जाएगा।

Related posts

2022 तक कोरोना से राहत नहीं : WHO एक्सपर्ट

Pritu Raj

सुशांत केस में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला होगी सीबीआई की जांच?

Rozy Ali

PM Modi Dehradun: पीएम मोदी ने देहरादून में किया जनसभा को संबोधित

Neetu Rajbhar