Breaking News यूपी

BJP इस चेहरे पर लड़ेगी चुनाव! बीएल संतोष का दौरा अहम

up b l santosh BJP इस चेहरे पर लड़ेगी चुनाव! बीएल संतोष का दौरा अहम
  • बीएल संतोष फिर आ रहे लखनऊ, 21 व 22 जून को पार्टी के जिम्मेदारों के साथ करेंगे बैठक

लखनऊ। यूपी बीजेपी में ए के शर्मा पर मचे उथलपुथल, योगी कैबिनेट में बदलाव की संभावनाओं और 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीतियों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। यही कारण है कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष एक बार फिर 21 और 22 जून को लखनऊ में रहेंगे। इस दौरान वे संगठन की रणनीतियों और पार्टी में लगातार पनप रहे मतभेदों को फिर से दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि बीएल संतोष 31 मई को लखनऊ आए थे और दो जून तक वो यहीं पर थे।

गौरतलब है कि बीएल संतोष ने अपने पिछले दौरे के दौरान निर्देश दिए थे कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को समायोजित कर उनके असंतोष को दूर किया जाए। यही कारण है कि आनन फानन में विभिन्न आयोगों व निगमों के अध्यक्षों और सदस्यों की जिम्मेदारी तय की गई। इसके अलावा विधानसभा चुनावों की रणनीतियों के मद्देनजर हर गांव में पांच लोगों को प्रशिक्षित कर उनको जिम्मेदारी दिए जाने का भी लक्ष्य दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि बीएल संतोष ने जो लक्ष्य दिए थे, उन पर कितना काम हुआ है, इसकी पूरी रिपोर्ट लेने आ रहे हैं।

किसके चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, स्थिति होगी साफ

2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी बीजेपी में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सीएम योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के दिग्गजों में अभी भी एक राय नहीं बन पाई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या समेत कई दिग्गज लगातार कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने साफ कह दिया है कि 2022 के सीएम योगी ही चुनावी चेहरा होंगे।

navbharat times 4 BJP इस चेहरे पर लड़ेगी चुनाव! बीएल संतोष का दौरा अहम

पार्टी के दिग्गजों में लगातार बयानबाजी से कयासों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में बीएल संतोष का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण हो गया है। बीएल संतोष के दौरे के दौरान यूपी बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठकें होंगी। सूत्रों की मानें तो बीएल संतोष के इस दौरे में 2022 के चुनावी चेहरे को लेकर स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि लगातार बयानबाजी कर रहे नेताओं की पेंच भी कसे जा सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व से निर्णय के बाद बीएल संतोष 2022 के चुनावी चेहरे को लेकर स्थिति साफ कर देंगे। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया जाएगा। पार्टी के भीतर लगातार पनप रहे मतभेदों को भांपने और उसका समाधान करने के बाद ही किसी के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। लेकिन, सूत्रों का दावा है कि सीएम योगी ही 2022 का चुनावी चेहरा होंगे।

जिम्मेदारों के कार्यों का होगा मूल्यांकन

बीएल संतोष पार्टी के जिम्मेदारों, सरकार के मंत्रियों और विधायकों के कार्यों का मूल्यांकन भी करेंगे। मंत्रियों और विधायकों को गांवों का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है। लापरवाह मंत्रियों के पेंच कसने की भी तैयारी की जा रही है।

Related posts

एटीएम के सुचारु होने में लगेंगे दो से तीन सप्ताहः वित्तमंत्री

Rahul srivastava

समाजवादियों का दमन और उत्पीड़न कर रही सरकार: अहमद हसन

Shailendra Singh

सरकारी आदेश हुआ हवा-हवाई, अब तक शुरू नहीं गेंहू की खरीददारी

kumari ashu