Breaking News featured देश

ट्विटर पर ट्रंप के बैन के बाद पीएम मोदी बने सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले राजनेता

WhatsApp Image 2021 01 10 at 2.32.48 PM ट्विटर पर ट्रंप के बैन के बाद पीएम मोदी बने सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले राजनेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक और रिकाॅर्ड हो गया है। यह रिकाॅर्ड है ट्विटर पर सबसे ज्यादा फाॅलोअर हाने का। आपको बता दें यह दूसरे से पहले नंबर पर होने का रिकाॅर्ड अचानक ही बन गया और इसका एक ही कारण है कि राष्ट्रपति ट्रंप के ट्विटर अकाउंट का सस्पेंशन होना।

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनजाने में एक रिकॉर्ड दे गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं। चंद रोज पहले तक ये रिकॉर्ड अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम था। लेकिन अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने समर्थकों को भड़काया और उन्हें हिंसा के लिए उकसाया। पहले तो ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को ब्लॉक कर दिया था इसके बाद उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर ने कहा है कि उसे अंदेशा है कि राष्ट्रपति अपने अकाउंट का इस्तेमाल हिंसा भड़काने के लिए कर सकते हैं

 

किसके कितने फाॅलोअर-

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी अकाउंट को 88ण्7 मिलियन यानी कि 8 करोड़ 87 लाख लोग फॉलो कर रहे थे। दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 64ण्7 मिलियन यानी कि 6 करोड़ 47 लाख लोग फॉलो करते हैं।

सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले राजनेता बने मोदी

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर दुनिया सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं। हालांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 127ण्9 मिलियन यानी कि 12 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता है। हालांकि ओबामा अभी किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें सक्रिय राजनेता नहीं माना जा सकता है।

Related posts

दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा

mahesh yadav

भागवत नहीं फहरा पाएंगे झंडा! केरल सरकार ने जारी किया सर्कुलर

Breaking News

बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

shipra saxena