featured देश यूपी

बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

voting बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

बरेली। उत्तर प्रदेश में आज 11 जिलों में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 67 विधानसभा सीटों पर 721 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारों में खड़े हुए है तो वहीं इन कतारों के बीच एक अलग सी तस्वीर भी देखने को मिली।

voting बरेली में जागरुक वोटरों को किया गया सलाम

यूपी के संवेदनशील इलाके बरेली में वोटरों को लुभाने के एक नई पहल की गई है यहां पर पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर पहले वोट देने वाले मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा जागरुक मतदाता का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। बरेली में कुल 9 विधानसभा सीट है जहां पर 96 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 30,51,863 मतदाता करेंगे।

बता दें कि यूपी में 7 चरणो में मतदान होना है पहला चरण 11 फरवरी को हुआ तो वहीं दूसरा चरण के वोटिंग आज की जा रही है। बुइस चरण में 11 जिलों में वोटिंग होनी है जिसमें 719 प्रत्याशियों को भाग्य का फैसला होगा। इन जिलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं शामिल है।

Related posts

ऋषि कपूर के खिलाफ अवैध पेड़ काटने की शिकायत दर्ज

Nitin Gupta

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रेलवे की गलती के किया इनकार

piyush shukla

किलाउआ ज्वालामुखी हुआ बेहद उग्र, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने जारी किया रेड अलर्ट

Aman Sharma