featured दुनिया

निक्की हेली के इस्तीफा देने के बाद ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप का नाम बढाया आगे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आत्महत्या रोकथाम मंत्री की नियुक्ति की है। ब्रिटिश पीएम ने यह कदम देश में आत्महत्या के मामलों को कम करने के उद्देश्य से उठाया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बुधवार को लंदन में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधियों के सामने यह जिम्मेदारी जेकी डॉयल प्राइस को सौंपी। उन्होंने समारिटान्स चैरिटी संस्था को 1.8 मिलियन पाउंड (लगभग 17. 64 करोड़ रुपये) की राशि देने को कहा है, जिससे कि वह मुफ्त काउंसिलिंग फोन सेवा जारी रख सकें। बता दें कि इंग्लैंड में लगभग 4500 लोग हर साल आत्महत्या कर लेते हैं। खराब परिस्थितियों में रहने वालों और आत्महत्याओं को रोकने के लिए काम करने वाली संस्था ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस फैसले को सराहनीय बताया। संस्था के सीईओ साइमन गनिंग ने कहा कि इस कदम से आत्महत्या और इसके विनाशकारी प्रभावों पर प्रकाश डालने और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

नई दिल्ली:संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की भारतीय मूल की राजदूत निक्की हेली के पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप को यह पद दिए जाने की कवायदें शुरू कर दी हैं। ट्रंप ने इवांका को हेली की जगह लेने की संभावनाओं को खारिज न करते हुए पत्रकारों से कहा कि हम कई लोगों के नामों पर विचार कर रहे हैं। यदि भाई-भतीजावाद की शिकायतें नहीं मिलें तो उनकी बेटी इवांका संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के तौर पर ‘प्रभावशाली’ साबित होंगी।

 

ivanka निक्की हेली के इस्तीफा देने के बाद ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप का नाम बढाया आगे

 

ये भी पढें:

 

अमेरिका में माइकल तूफान फ्लोरिडा तट की ओर बढ़ा, हाई अलर्ट जारी
अमेरिका ने सउदी से की लापता पत्रकार की जांच में सहयोग करने की अपील

 

भारतवंशी निक्की हेली के इस साल के अंत तक पद छोड़ने के एलान ने अमेरिकी राजनयिक हलकों में पहले ही हैरानी बढ़ा रखी थी। जबकि इसके कुछ देर बाद ही ट्रंप द्वारा निक्की की जगह इवांका का नाम आगे बढ़ाने से देश में और भी हलचल बढ़ गई है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, ‘इवांका प्रभावशाली साबित होंगी। इसका परिवारवाद से कुछ लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो लोग जानते हैं उन्हें मालूम है कि इवांका प्रभावशाली साबित होंगी। आप यह भी जानते हैं कि तब मुझ पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगेंगे।’

 

ये भी पढें:

 

अर्थशास्त्र के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान के लिए अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों को नोबेल पुरस्कार
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की भारतीय मूल की राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से दिया इस्तीफा

 

By: Ritu Raj

Related posts

बिछड़ने के गम में गई पिता की जान, तीन माह बाद फतेहपुर में मिला बेटा   

Shailendra Singh

राजकुमार रावत ने नामांकन से पहले लिया गिर्राज प्रभु का आशीर्वाद, कहा बसपा से है जन-जन को प्यार

Rahul

बिहार में दर्दनाक हादसा, दिल्ली आ रही बस में लगी आग, 27 की मौत

lucknow bureua