अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की गुमशुदगी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सऊदी अरब पत्रकार का पता करने के लिए विस्तृत जांच-पड़ताल में सहयोग करे। ट्रंप ने कहा कि साउदी जमाल मामले के नतीजे को लेकर पारदर्शिता लाए।

इसे भी पढ़ेः24 जून से सऊदी अरब की महिलाएं कर सकती हैं ये काम
बता दें कि अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में भी लेखक हैं 59 वर्षीय जमाल।बता दें कि पिछले हफ्ते इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास में प्रवेश होने के बाद से गुमशुदा हैं। मामले को लेकर तुर्की ने आशंका जताई है कि सऊदी अरब ने दूतावास के अंदर ही जमाल की हत्या करवा दी है।गौरतलब है कि जमाल सऊदी अरब के प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के खिलाफ पिछले एक वर्ष से लिख रहे थे।
ट्रंप ने सोमवार को कहा कि इस घटना से मैं चिंतित हूं।पत्रकार की गुमशुदगी की खबर सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा। आशा थी कि यह मामला खुद हल हो जाएगा। लेकिन पत्रकार के संबंध में कुछ बुरी खबर चल रही है जो मुझे पसंद नहीं है। वाशिंगटन पोस्ट ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि जमाल की हत्या के लिए दो विमानों में 15 सऊदी लोगों की एक टीम तुर्की आई थी।
वहीं सऊदी अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि जमाल दूतावास के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गए थे। अधिकारिंयों ने यह भी कहा कि वह तुर्की की एक महिला से शादी करने वाले थे। इसी उद्देश्य से वह दो अक्टूबर को दूतावास में गए थे,तभी से लापता हैं।