December 9, 2023 12:24 am
featured दुनिया देश

अमेरिका ने सउदी से की लापता पत्रकार की जांच में सहयोग करने की अपील

अमेरिका ने साउदी से की लापता पत्रकार की जांच में सहयोग करने की अपील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की गुमशुदगी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सऊदी अरब पत्रकार का पता करने के लिए विस्तृत जांच-पड़ताल में सहयोग करे। ट्रंप ने कहा कि साउदी जमाल मामले के नतीजे को लेकर पारदर्शिता लाए।

 

अमेरिका ने साउदी से की लापता पत्रकार की जांच में सहयोग करने की अपील
अमेरिका ने साउदी से की लापता पत्रकार की जांच में सहयोग करने की अपील

इसे भी पढ़ेः24 जून से सऊदी अरब की महिलाएं कर सकती हैं ये काम

बता दें कि अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में भी लेखक हैं 59 वर्षीय जमाल।बता दें कि पिछले हफ्ते इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास में प्रवेश होने के बाद से गुमशुदा हैं। मामले को लेकर तुर्की ने आशंका जताई है कि सऊदी अरब ने दूतावास के अंदर ही जमाल की हत्या करवा दी है।गौरतलब है कि जमाल सऊदी अरब के प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के खिलाफ पिछले एक वर्ष से लिख रहे थे।

ट्रंप ने सोमवार को कहा कि इस घटना से मैं चिंतित हूं।पत्रकार की गुमशुदगी की खबर सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा। आशा थी कि यह मामला खुद हल हो जाएगा। लेकिन पत्रकार के संबंध में कुछ बुरी खबर चल रही है जो मुझे पसंद नहीं है। वाशिंगटन पोस्ट ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि जमाल की हत्या के लिए दो विमानों में 15 सऊदी लोगों की एक टीम तुर्की आई थी।

वहीं सऊदी अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि जमाल दूतावास के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गए थे। अधिकारिंयों ने यह भी कहा कि वह तुर्की की एक महिला से शादी करने वाले थे। इसी उद्देश्य से वह दो अक्टूबर को दूतावास में गए थे,तभी से लापता हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के छह आतंकवादी गिरफ्तार

Rahul srivastava

प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश पर तेजस्वी हुए गंभीर कहा मामले की जांच होनी चाहिए।

mahesh yadav

CM Yogi vs CM Kejriwal: पीएम मोदी के भाषण पर, सीएम योगी और सीएम केजरीवाल में शुरू हुआ टि्वटर वॉर

Neetu Rajbhar