पर्यटन

गर्मियों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल-घूमकर हो जाओगें आप फ्रैश

98c83245 2738 40b3 a8ba 027461284191 गर्मियों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल-घूमकर हो जाओगें आप फ्रैश

नई दिल्ली । अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं। तो यें समय आपके लिए सहीं हैं गर्मियां शुरू हो चुकी है, ऐसे में आप ऐसी जगह पर जाना चाहते होंगे, जहां पर गर्मी का असर कम हो बल्कि आप दिन के समय भी बाहर आउटिंग कर सके. अगर आप भी ट्रिप के लिए ऐसी ही जगह पर जाना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पर आप जमकर मस्ती कर सकते हैं और जमकर गर्मी का मजा उठा सकते हैं तो जानते हैं कौन कौन सी हैं वो जगह-

भारत का स्कॉटलैंड

98c83245 2738 40b3 a8ba 027461284191 गर्मियों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल-घूमकर हो जाओगें आप फ्रैश

भारत का स्कॉटलैंड के नाम से मशहूर कुर्ग पश्चिमी घाट की पहचान हैं। यहां आपको कोहरे से ढकी घाटी में काफी आनंद मिलेगा। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और बेहतरीन मौसम के लिए जाने जाना वाला ये हिल स्टेशन्स की लिस्ट में यें सबसे ज्यादा खास और अलग हैं। जहां आप धुंध का बेहद नजदीक से एक्सपीरियंस कर सकता है।

ऊटी, तमिलनाडु

हिल स्टेशन्स सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में भी हैं। कुर्ग के बाद ऊटी भी ऐसा ही एक मशहूर हिल स्टेशन है जो तमिलनाडु में है। ऊटी अपने खूबसूरत कॉटेज, फ्लावर गार्डेन, चर्च, बोटैनिकल गार्डेन और देवदार के पेड़ों के लिए मशहूर है।

मुन्नार, केरल

कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद बात केरल की जिसके पास है मुन्नार। दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, चारों तरफ हरियाली और साफ हवा, अगर आप भी बेचैन करने वाली गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो आप मुन्नार घूम सकते हैं।

अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार के द्वीप समूह पर्यटकों को गर्मी से राहत तो देते ही हैं, साथ ही एडवेंचर की तलाश करने वालों के लिए भी यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। दुनियाभर के पर्यटक यहां के खूबसूरत बीच और अंडरवॉटर ऐक्टिविटी का मजा लेने के लिए आते हैं। यें तमाम जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं। और गर्मियों का जमकर मजा उठा सकते हैं।

Related posts

क्यो करते हैं लोग चार धाम यात्रा ,कब से हुई शुरुआत-जाने

mohini kushwaha

इतिहास के माथे पर, खून से लथपथ, एक युद्धस्थल

Trinath Mishra

राजस्थान सरकार की पहल: वरिष्ठ नागरिकों को विदेश में भी भेजने की तैयारी

bharatkhabar