Breaking News उत्तराखंड देश

दून स्टेशन से नहीं हरिद्वार से चलेंगी ट्रेनें, आगामी दो माह तक झेलनी होगी परेशानी

indian railway दून स्टेशन से नहीं हरिद्वार से चलेंगी ट्रेनें, आगामी दो माह तक झेलनी होगी परेशानी

देहरादून। रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत सिंघल मंडी की तरफ से पांच नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है। हालाकि कार्य अंतिम चरण में है लेकिन आगामी दो महीने तक दून स्टेशन से कोई भी ट्रेन संचालित नहीं होगी।

हरिद्वार स्टेशन से अधिकतर ट्रेनों का संचालित होगा वहीं कुछ ट्रेनों को हर्रावाला स्टेशन से से भी चलाने की प्लानिंग है। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही जनता के लिए यह संदेश जारी कर दिया जाएगा। अपाको बता दें कि देहरादून के प्लेटफार्म नंबर पांच को मुख्य ट्रैक से जोड़ने का काम जारी है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Related posts

समाजवादी पार्टी: राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिवपाल यादव बाहर

Pradeep sharma

देवभूमि में राजधानी को लेकर फिर जंग जारी

piyush shukla

रामगोपाल ने अखिलेश की तारीफ : कहा यूपी के सीएम है शानदार शख्स

shipra saxena