featured Breaking News देश यूपी राज्य

समाजवादी पार्टी: राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिवपाल यादव बाहर

akhilesh and shivpal yadav समाजवादी पार्टी: राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिवपाल यादव बाहर

यूपी। अक्टूबर महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बिना विरोध के चुना गया था लेकिन सोमवार अखिलेश यादव द्वारा अपनी नई टीम को घोषणा की गई। इस टीम में पूर्व सीएम ने बसपा से बागी हुए इंद्रजीत सरोज को महासचिव के पद पर बैठाया गया है। हालांकि इस दौरान शिवपाल यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

akhilesh and shivpal yadav समाजवादी पार्टी: राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिवपाल यादव बाहर
shivpal yadav out from national executive

सोमवार को रामगोपाल यादव ने 56 सदस्य दल के नेता की सूची जारी की है। हालांकि अभी तक महासचिव के तौर पर रामगोपाल यादव थे लेकिन अब वह इस पोस्ट से हटकर प्रमुख महासचिव बना दिया गया है जबकि महासचिव के तौर पर बसपा से आए इंद्रजीत सरोज को कार्यरत किया गया है। कार्यकारिणी में मुलायाम सिंह का भी नाम नहीं लिया गया है। लेकिन संसदीय दल के नेता के रूप में मुलायम सिंह यादव पदेन सदस्य के तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। लेकिन देखने वाली बात है कि चाचा भतीजे की जंग जहां खत्म होती दिख रही थी तो अब ऐसा नहीं लग रहा है।

समाजवादी पार्टी में सुलह की स्थिति के बाद माना जा रहा था कि शिवपाल यादव को पार्टी में कोई महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है लेकिन अखिलेश यादव टीम में शिवपाल को कोई जगह ही नहीं दी गई है। हालांकि पार्टी संरक्षक कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव को भी महत्वपूर्ण पद नहीं दिया गया है। अखिलेश की सूची में रमाशंकर राजभर, आजम खान और नरेश अग्रवार आदि चेहरों को पार्टी महासचिव बनाया गया है। इस सूची में संजय सेठ के नाम के आगे कोषाध्यक्ष लिखा गया है।

Related posts

कोरोना हुआ सुर्ख तो समाजसेवी ने संभाली कमान

sushil kumar

विधायक सोमेन्द्र तोमर के पिता की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव, हुए डिस्चार्ज

Rani Naqvi

योग से तन, मन और आत्मा शुद्ध होती हैं: राजनाथ

bharatkhabar