Breaking News featured देश बिज़नेस

TRAI ने दूरसंचार के तरीकों में किया बदलाव, डायल नंबर से पहले 0 लगाना होगा अनिवार्य

3a25f1b5 8b7a 4165 bc43 35a32f6f853b TRAI ने दूरसंचार के तरीकों में किया बदलाव, डायल नंबर से पहले 0 लगाना होगा अनिवार्य

नई दिल्ली। देश में अब लैंडलाइन फोन करने के तरीके जल्द ही बदलने जा रहे हैं। कहीं आप धोखे में न रह जाए तो जानिए कि लैंडलाइन फोन में क्या बदलाव होने जा रहा है। दूरसंचार विभाग ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ट्राई ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले जीरो लगाने की सिफारिश की थी। इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल सकेगी। 20 नवंबर को दूरसंचार विभाग ने एक सर्कुलर के जरिए बताया कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया है।

जनवरी में जारी होगी लैंडलाइन पर यह प्रक्रिया—

बता दें कि विभाग की तरफ से कहा गया कि फिक्स्ड लाइन स्विच में उपयुक्त एलान किया जाए जिससे फिक्स्ड लाइन सब्सक्राइबर्स को सभी फिक्स्ड से मोबाइल कॉल के लिए आगे 0 डायल करने की जरूरत के बारे में बताया जाए। टेलीकॉम कंपनियों इस नयी व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है। इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल सकेगी। डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर सृजित करने की सुविधा मिलेगी। यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को जीरो डायल करने की सुविधा देनी होगी। यह सर्विस अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए अवेलेबल है। वहीं अगर आप 1 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करते हैं तो नंबर से पहले शून्य लगाना अनिवार्य होगा।

Related posts

RRB NTPC APPLICATION STATUS ऐसे करें चेक मात्र 2 मिनट में

Trinath Mishra

गैंगस्टर संतोष झा की सीतामढ़ी के अदालत परिसर में गोली मार कर की गई हत्या

rituraj

5 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकल

Rahul