Breaking News featured भारत खबर विशेष

RRB NTPC APPLICATION STATUS ऐसे करें चेक मात्र 2 मिनट में

rrb ntpc RRB NTPC APPLICATION STATUS ऐसे करें चेक मात्र 2 मिनट में
  • भारत खबर || एजूकेशन डेस्क

नई दिल्ली। उन छात्रों के लिए खुशखबरी है जो आरआरबी एनटीपीसी के लिए फॉर्म भर चुके हैं और भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।  रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने अपनी वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेटस चेक RRB NTPC APPLICATION STATUS करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अपने प्रार्थना पत्र की जांच कर सकते हैं वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं।

आरआरबी ने इस भर्ती परीक्षा के लिए एक और सहूलियत प्रदान की है जिसके तहत सभी परीक्षार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और ईमेल पर संदेश भेजकर उन्हें सूचित किया जाएगा।

आपको बता दें कि आरआरबी के इस भर्ती परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के नाम में गड़बड़ियां थी फोटो गलत थे यह हस्ताक्षर किसी कारणवश खराब हो गया था उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया है और सबसे दुखद बात यह है कि उनको दोबारा मौका भी नहीं दिया जाएगा।

RRB NTPC APPLICATION STATUS Cheack करने के लिये क्लिक करें https://bengaluru.rrbonlinereg.co.in/status.html

इस पैनल में मौजूद संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा फिल करके लागइन बटन प्रेस करना होगा। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो इसमें नीचे रिसेट पासवर्ड का भी ऑप्शन है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार चेक कर सकते हैं कि उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है या फिर रिजेक्ट कर दी गई है। 21 सितंबर से 30 सितंबर तक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

रेलवे ने इस संबंध में कई सारी गाइडलाइन जारी कर रखी है जिसके तहत वेबसाइट पर एनटीपीसी एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक एक्टिव होगा RRB NTPC APPLICATION STATUS लिंक पर क्लिक करते सभी अभ्यर्थियों को उनके एप्लीकेशन के वास्तविक स्थिति के बारे में फौरन पता चल जाएगी। यानी अब अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए इधर-उधर भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है एक क्लिक पर आपकी सारी जानकारी आपके सामने होगी।

आपको बता दें कि RRB NTPC APPLICATION STATUS लिंक 21 से 30 सितंबर तक एक्टिव रहेगा और इस लिंक पर क्लिक करते ही अब अपनी पूरी जानकारी पा सकेंगे। बोर्ड ने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन को निरस्त कर दिया है उनको पहले ही एसएमएस या ईमेल के जरिए सूचित कर दिया गया है। अगर उन्हें सूचना नहीं मिली है तो अपने स्टेटस को चेक कर  सकते हैं। 

RRB NTPC APPLICATION STATUS
RRB NTPC APPLICATION STATUS Pannel

रेलवे बोर्ड ने की ठगों से सावधान रहने की अपील

आपको बता दें कि पिछली बार जितनी भी बार एप्लीकेशन निकली है भर्ती की उसमें तमाम ठगों के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं तो ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह भी कहा है कि ठगों से सावधान रहें। नौकरी  दिलाने के नाम पर रकम मांगने वालों की सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना या रेलवे भर्ती बोर्ड को दें।

रेलवे भर्ती बोर्ड की पूरी परीक्षा मैं वही लोग सफल हो पाएंगे जो मेहनत करेंगे इसकी परीक्षा सीबीटी और मेरिट बेस पर ही होगी तो इसमें किसी तरह की घटना बाजी या धांधली होने के 1 प्रतिशत भी चांस नहीं है। RRB NTPC APPLICATION STATUS चेक करने के  बाद अमूमन अभ्यर्थी ठगों के गिरोह में फंस जाते हैं और तैयारी पर कम ध्यान देते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना है।

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं।

उन व्यक्तियों के लिए यहां विशेष जानकारियां बता रहे हैं जो इसमें प्रतिभाग करने वाले हैं-

 रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी में दो प्रकार की रिक्तियां हैं

12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है: 

  • कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
  • जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
  • ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
  • कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940

RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है- 

  • ग्रेजुएट पदों का विवरण : 
  • कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
  • ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
  • गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
  • सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
  • सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
  • कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
  • स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

परिक्षा का प्रारूप होगा इस प्रकार से

  • पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे। 
  • दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें  जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
  • दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी।
  • क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।  
  • कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 
  • उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा।   
  • दोनों सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 

इस प्रकार से चयनित किये जायेंगे अभ्यर्थी: 

  • आरआरबी के सभी पदों में भर्तियां 2 स्टेप में होंगे जिन्हें cbt-1 और cb2 के नाम से जाना जाएगा, इसके बाद दूसरा चरण स्किल टेस्ट का होगा।सीबीटी 2 में वही अभ्यर्थी जा पाएंगे जो cbt-1 को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे।
  • कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 
  • स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 
  • वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।
  • फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना का टीका, दूसरे फेज को लेकर बड़ा फैसला

Aman Sharma

आप सरकार का तोहफा: छात्राएं-युवतियां करेंगी मैट्रो में मुफ्त सफर

bharatkhabar

GST पर ना करें राजनीति- वेंकैया नायडू

Pradeep sharma