featured यूपी

UP Board Result: परीक्षा परिणाम में आपत्ति दर्ज करवाने के लिए बोर्ड ने निकाला ये रास्ता

यूपी बोर्ड परीक्षा UP Board Result: परीक्षा परिणाम में आपत्ति दर्ज करवाने के लिए बोर्ड ने निकाला ये रास्ता

लखनऊ: बीते दिनों यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हुए। इस बार बिना परीक्षा करवाए ही रिजल्ट घोषित किया गया है। इसके लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। पिछली कक्षाओं में प्राप्त अंक और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्राओं को परिणाम दिए गए।

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की बात जाहिर की। ऐसे में अब यूपी बोर्ड के द्वारा इसमें सुधार करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। खबरों के अनुसार आने वाले 11 अगस्त से आवेदन जमा करने की तिथि शुरू हो जाएगी। सभी आवेदन के आधार पर अंकपत्र बोर्ड द्वारा दुरुस्त किया जाएगा, फिर संबंधित लिस्ट को अपडेट करके जानकारी साझा की जाएगी।

बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा बीते 31 जुलाई को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित किया गया था। रिजल्ट सामने आने के बाद से ही कई तरह की समस्याएं निकल कर आने लगी। छात्र लगातार विद्यालय प्रशासन और अन्य जगहों पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे। बोर्ड की तरफ से एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई, जहां सभी विसंगतियों को दर्ज किया जा रहा था। मुख्य समस्याओं की बात करें तो इसमें सही तरीके से अंक ना अपलोड होना, कम नंबर मिलना, अंक के स्थान पर क्रास लिखा होना जैसी समस्याएं शामिल थीं।

वैसे इस बार बोर्ड की तरफ से ऐसे छात्रों को एक और सुविधा दी जा रही है। जो छात्रा अपने मौजूदा परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वह सभी परीक्षा भी दे सकते हैं। इसके लिए बोर्ड तैयारी कर रहा है, इस परीक्षा के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा। दूसरी लहर का असर कम होने के बाद अब फिर से स्कूल कॉलेज खोलने की तैयारी हो रही है। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। लंबे समय से छात्र विद्यालय से दूर हैं, ऑनलाइन पढ़ाई अभी भी उतनी प्रभावी साबित नहीं हो रही है। इसलिए अभिभावक भी अब दोबारा स्कूल खोलने की बात कह रहे हैं।

Related posts

वेबसाइट हैक करने का मामलाः निर्वाचन आयोग ने दी नई जानकारी, वेबसाइट से नहीं हुई कोई छेड़छाड़

Rahul

सुपरसोनिक मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का भारत में सफल परीक्षण, इस तरह दुशमन पर करती है वार

rituraj

चीन में फैली कोरोना से भी भयंकर बीमारी..

Mamta Gautam