Breaking News featured देश

बड़ी खबर: अलकायदा के नाम से आया ईमेल, IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में अलर्ट जारी

airport बड़ी खबर: अलकायदा के नाम से आया ईमेल, IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में अलर्ट जारी

 

जैसे ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली वैसे ही उसकी सुरक्षा ओर बढ़ा दी गई ।

ये है मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को एक ईमेल मिला। जिसमें यह कहा गया कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो दोनों आईजीआई एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं।

बम से उड़ाने की मिली धमकी

अलकायदा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यही नहीं अलकायदा की इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इससे पहले भी मिली थी धमकी

हालांकि जांच करने पर डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी कई बार धमकी का संदेश मिल चुका है। उनका कहना है कि इससे पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था। वहीं लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे।

Related posts

दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज, टीम इंडिया का केपटाउन जीतने का ख्वाब रहा अधूरा

Saurabh

Job Update: यूपी के सभी जिलों में 53000 नौकरियों का सुनहरा मौका

Aditya Mishra

इंडियन ऑयल को मिला धमकी भरा ई-मेल, गैस पाइन लाइन उड़ा सकते है आतंकी

Vijay Shrer