featured यूपी

Job Update: यूपी के सभी जिलों में 53000 नौकरियों का सुनहरा मौका

Job Update: यूपी के सभी जिलों में 53000 नौकरियों का सुनहरा मौका

लखनऊ: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूपी के जिलों में एक अच्छा अवसर मिल रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया अब शुरू की जा रही है, जिसमें 53000 पद खाली हैं। इन्हें जल्द ही भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 45 दिनों में पूरा किया जाएगा।

28 जिलों में जारी हुआ विज्ञापन

आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदेश के 28 जिलों में विज्ञापन जारी कर दिया गया है। वहीं अन्य 75 जिलों में जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी, 3 जुलाई से पहले अन्य जिलों में भी विज्ञापन को जारी करने का निर्देश प्रशासन की तरफ से दिया गया है। दरअसल यूपी में 53000 पद ऐसे हैं, जिनकी भर्ती आने वाले 45 दिनों में करने की बात कही गई है। इस में आंगनबाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के खाली पद भरे जाएंगे।

10-12 साल से नहीं हुई भर्ती

आंगनवाड़ी विभाग में पिछले 10-12 साल से सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती नहीं की गई है। इसीलिए सभी जिलों में 53000 से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने पर सरकार जोर दे रही है।

विज्ञापन के साथ-साथ जल्द ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाने का निर्देश भी आईसीडीएस निदेशालय की तरफ से दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहीं से सभी जिलों के लिए कॉमन एप्लीकेशन पोर्टल का रास्ता खुलेगा, जहां से आसानी से आवेदन भरा जा सकता है।

Related posts

रमजान के पाक महिने में मासूम बेटी की कुर्बानी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Rani Naqvi

नए साल के पहले दिन ही ग्राहकों को महंगाई का झटका, सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर हुआ महंगा

Rani Naqvi

प्रियंका चोपड़ा ने की मलाला से मुलाकात, सिक्रेट भाषा में की बात

Rani Naqvi