राजस्थान

मैराथन के जरिए पिंक सिटी ने दिया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ का संदेश

mairathan मैराथन के जरिए पिंक सिटी ने दिया 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' का संदेश

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह सैंकड़ों महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले मैराथन के जरिए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। 8 किलोमीटर की मैराथन में महिलाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। दौड़ पूरी करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

mairathan मैराथन के जरिए पिंक सिटी ने दिया 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' का संदेश

“हैस मोर दीवा” नाम से आयोजित मैराथन को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, एंटरप्रन्योर डॉ. गीतांजलि यादव और समाजसेवी डॉ. विनोद शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन रामनिवास बाग स्थित अलबर्ट हॉल से रवाना हुई। मैराथन त्रिमूर्ति सर्किल, बिड़ला मंदिर, गांधी सर्किल एनएनआईटी होते हुए मालवीय नगर स्थित पी-कॉक गार्डन पर संपन्न हुई। महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मैराथन की विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें 800 से अधिक महिलाओं ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।

Related posts

उपचुनाव में हार से लिया सबक-सहयोगियों से मिलने BJP नेता

mohini kushwaha

आकाश-1एस मिसाइल का सफल परीक्षण, डीआरडीओ की सफलता पर झूम रहे वैज्ञानिक

bharatkhabar

कालाधन रखने वालों में हड़बड़ी, कार के बोनट में जले पुराने नोट

Rahul srivastava