राजस्थान

कालाधन रखने वालों में हड़बड़ी, कार के बोनट में जले पुराने नोट

indian note fire कालाधन रखने वालों में हड़बड़ी, कार के बोनट में जले पुराने नोट

नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के बाद से लगातार भारी मात्रा में कालेधन के सामने आने की खबरें आ रही है, हालांकि ये कालाधन पकड़ा नहीं जा रहा है बल्कि कहीं कूड़े में जलता मिल रहा है तो कही पर नदियाें में बहता हुआ। ऐसा ही कुछ एकबार फिर से राजस्थान से खबर आ रही है जहां पर एक एसयूवी कार से 500 और 1000 के नोट अचानक से उड़ने लगे, उड़ते हुए नोट आधे जले हुए थे। जांच में अब तक पता चला है कि गाड़ी राजस्थान से हरियाणा के चुरु जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार के बोनट में 500 और 1000 के पुराने नोट रखे हुए थे, गाड़ी में अचानके से किसी कारणवश आग लग गई जिसके चलते नोट जलकर उड़ने लगे। नोटों को उड़ता देख पलभर में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग नोटो को लूटने में लग गए।

indian_note_fire

 

सूत्र बताते हैं कि गाड़ी से जब नोट उड़ने लग तो गाड़ी सवार पकड़े जाने के डर से गाड़ी को वहीं पर छोड़कर भाग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंच कर प्रशासन ने नोटों को जब्त कर लिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि कार की बोनट में करीब 50 लाख रुपए थे ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी सवार इन नोटों को कहीं ठिकाने पर लगाने को ले जा रहा था।

पहले भी जलते पाए गए हैं नोट- यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की थी, जहां से भारी मात्रा में कालेधन का मामला सामने आया। बरेली के परसा खेड़ा के रोट पर 500 और 1000 के नोटों से भरे बोरे जलते पाए गए थे।बोरों में भरे जलते नोटों ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी, लोगों ने इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दी एक पल को तो कोई इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं था, बाद में पुलिस ने स्थान पर पहुंच कर जले नोटों और बोरे को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए। बताया जा रहा है कि जलते नोटों का खेप शहर के एक बड़े उद्योगपति के फैक्ट्री के बाहर पाया गया था।

notes

गंगा में बहते मिले थे नोट- मिर्जापुर में नारघाट पर शुक्रवार को गंगा नदी में फटे हुए 1000 के नोट पाए गए। एक अनुमान के अनुसार इनकी कीमत पचास हजार के करीब होगी।जैसे ही ये खबर फैली तो लोगों का जमावड़ा लग गया। कुछ लोग नदी में कूदे भी, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। क्योंकि नदी में नोट फाड़कर फेंके गए थे। कुछ लोग तो नाव पर गंगा के पानी से इकट्ठा किया गया हजार का नोट भी निकाल कर रखा हुआ था। यह सभी हजार के नोट हैं किसी ने बीती रात इसे गंगा में फेंक दिया।

नोटों का इस तरह से जलता और बहता पाया जाना यह साबित करता है कि देश में कालेधन रखने वालाें में काफी हलचल है, और जैसे जैसे सरकार द्वारा निर्धारित पैसों को जमा करने की तारीख नजदीक आ रही है, कालाधन रखने वाले लोगों में बौखलाहट देखी जा रही है। जिसका परिणाम यह है कि एक समय जो नोट तिजोरियों में छिपा कर रखे जाते थे वही नोट अब जल और नदियों में बह रहे हैं।

abhilash -अभिलाष श्रीवास्तव

Related posts

13 वर्षीय छात्र ने चलाया कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान, संक्रमण से बचने के लिए सैलानियों को दिलाई शपथ

Trinath Mishra

जिनका वोट आपको नहीं मिला उनके लिए सकारात्मक सोचें सांसद: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

मतदाताओं से बोले बीजेपी प्रत्याशी, हिंदू हो तो बीजेपी को मुसलमान हो तो कांग्रेस को वोट दो

Breaking News