उत्तराखंड

होली से पहले कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

rain in dehradun होली से पहले कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

देहरादून। होली के उल्लास और सियासी गर्मी के बीच उत्तराखंड में मौसम कुछ राहत देगा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सात मार्च की रात से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा, जो 11 मार्च तक बना रह सकता है।

rain in dehradun होली से पहले कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

ऐसे में नौ मार्च को विधानसभा की कर्णप्रयाग सीट पर होने वाले मतदान और 11 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान प्रशासन को विशेष तैयारियां करनी होंगी। यही नहीं, होली तक तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है। इस बीच शनिवार को गंगोत्री में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी समेत कुछ स्थानों पर फुहारें पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहेगा। लेकिन, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड की ओर रुख कर रहा है और सात मार्च की रात से इसके यहां सक्रिय होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि आठ से 11 मार्च तक राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और तीन हजार मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में राज्य में ठंडक फिर से बढ़ सकती है और होली तक तापमान सामान्य से नीचे रहेंगे। यानी, तब तक ठंडक बनी रहेगी।

Related posts

उत्तराखंड सरकार की शानदार पहल, सीएम तीरथ ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’

Nitin Gupta

हरिद्वार कुंभ मेले में एसओपी अनिवार्य, बिना ई-पास नहीं मिलेगी एंट्री

Sachin Mishra

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर 19 सितंबर तक लगाई रोक

shipra saxena