featured देश राज्य

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

अमित शाह की सुरक्षा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली: 2019 के चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। वह लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच, कहा गया है कि शाह की जान पर खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी, जिसमें उनकी जान को खतरा बताया गया है।

अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

गृह मंत्रालय ने शाह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो की सुरक्षा समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय ने अमित शाह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। अब उन्हें सीआरपीएफ कवर के साथ जेड प्लस प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। नई सुविधा के तहत भाजपा अध्यक्ष के दौरे से सबसे पहले एएसएल टीम मुआयना करेगी। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं ।

इन नेताओ को मिलती है ऐसी  सुरक्षा

अमित शाह को राउंड क्लॉक सीआरपीएफ का सुरक्षा कवच मिलता है। इसके अलावा 30 कमांडो हर वक्त उन्हें अपने घेरे में लिए रहते हैं। इसके अतिरिक्त उनकी सुरक्षा में राज्यों की स्थानीय पुलिस भी लगी होती है। यह सिक्‍योरिटी कवर अब तक सिर्फ देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मिला हुआ था।

बीजेपी विधायक संगीत सोम के बंगले पर गोलियों और हैंडग्रेनेड से हमला

बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर अमित शाह लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच, आईबी के अंदेशे के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, 2014 में मोदी सरकार के आने के तुरंत बाद ही शाह को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी।

Related posts

राजस्थान: 3 नेताओं को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, जानिए कौन-कौन से नाम हैं शामिल?

Saurabh

सेक्स स्कैंडल : संदीप कुमार पुलिस हिरासत में भेजा गया

shipra saxena

तोशाखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, वॉरंट लेकर घर पहुंची पुलिस

Rahul