featured देश राज्य

बीजेपी विधायक संगीत सोम के बंगले पर गोलियों और हैंडग्रेनेड से हमला

बीजेपी विधायक संगीत सोम के बंगले पर गोलियों और हैंडग्रेनेड से हमला

नई दिल्ली:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायक संगीत सोम के बंगले पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाई और घर में हैंडग्रेनेड भी फेंका। गनीमत रही कि पिन निकलने के बाबजूद बम नहीं फटा और एक बड़ी वारदात होने से रूक गई। गोलीबारी में बंगले के बाहरी हिस्से में मौजूद संतरी बाल-बाल बच गया है। चश्मदीदों की मानें तो बदमाश एक स्विफ्ट कार में सवार थे और वारदात से कुछ देर पहले ही विधायक संगीत सोम अपने बंगले पर वापिस आये थे।

 

sangeet som 2 बीजेपी विधायक संगीत सोम के बंगले पर गोलियों और हैंडग्रेनेड से हमला

 

ये भी पढें:

 

शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने के लिये दिल्ली सरकार ने नियमों में किया संशोधन
दिल्ली के अशोक विहार में तीन मंजिला इमारत हुई जमींदोज,2 मासूम की मौत,3 गंभीर रूप से घायल

मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम का बंगला मेरठ के कैंट इलाके के मालरोड पर आरए लाइन में है। घटना करीब 12:45 बजे के आसपास की बताई जा रही है। संगीत सोम अपने काफिले के साथ करीब 12 बजे आवास पर लौटे थे और जब बंगले में आराम कर रहे थे, उसी वक्त उन्हें गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जब बाहर देखा गया तो बंगले के गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थी। बंगले के बाहरी हिस्से में मौजूद संतरी ने जब गेट की ओर जाना चाहा तो एक गोली उसकी कनपटी के पास से निकल गई और फिर वह दीवार की आड़ लेकर पीछे हट गया।

 

इस घटना के बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पुलिस को बंगले से एक हेंडग्रेनेड और तमाम खाली कारतूस मिले हैं। बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है।

 

वहीं विधायक संगीत सोम ने कहा,” गेट पर मौजूद संतरी को निशाना बनाया गया। हमलावर घर के अंदर जबरन घुसना चाहते थे। इससे पहले भी रूड़की की एक जनसभा में भी हमला हो चुका है। उन्होने कहा कि पुलिस को पुरी गटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं।

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीः सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में 70 फीसदी का इजाफा
यशवंत सिन्हा को नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहती है आप

 

By: Ritu Raj

Related posts

जानें आईएमए देहरादून का क्या है इतिहास

mahesh yadav

बेनजीर भुट्टो की बेटी ने पाकिस्‍तानी कानून को बताया हास्यपद

kumari ashu

बुजुर्ग 40 साल से बच्चो के लिए बना रहा लकड़ी के खिलौने

Samar Khan