featured खेल देश

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

Sarfraz Ahmed टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

नई दिल्ली : सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने बड़ा बयान दिया है.

Sarfraz Ahmed टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एशिया कप के शेड्यूल पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

एशिया कप के शेड्यूल पर जाहिर की नाराजगी

सरफराज ने एशिया कप के शेड्यूल पर अपनी नाराजगी जाहीर की है. सरफराज का मानना है कि एशिया कप के शेड्यूल में खिलाड़ियों को आराम करने का बिल्कुल भी समय नहीं मिला जिसकी वजह से प्रदर्शन पर इसका असर देखने को मिला है.

तीन मैचों में हार गई है पाक टीम

टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाक को पहली हार लीग स्टेज में भारत के हाथों मिली थी जबकि सुपर फोर के मुकाबले भारत ने टूर्नामेंट में दूसरी पार अपने इस चिर प्रतिद्वंदी को हराया.

सरफराज ने कहा कि

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सरफराज ने कहा, ‘टीम के खिलाड़ी पिछले 6 दिनों से पूरी तरह से नहीं सो पाए हैं लेकिन इस बात पर किसी को यकीन नहीं होगा. यह जीवन का एक हिस्सा है और आगे भी ऐसा चलता रहेगा. मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि इस खराब प्रदर्शन के बाद हमें अधिक पेनिक नहीं होना चाहिए.’

मैं आगे भी खेलना चाहता हूं

बाग्लादेश के खिलाफ मैच में आराम के सवाल पर सरफराज ने कहा, ‘आराम देने का काम टीम मैनेजमेंट या चयनकर्ताओं का काम है. यह मेरा काम नहीं है. टीम मैनेजमेंट जो फैसला लेती है हमें मानना होता है. मेरा काम है खेलना और मैं आगे भी खेलना चाहता हूं.’

आपको बता दें कि एशिया कप में सरफराज अहमद का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. एशिया कप के पांच मैचों में सरफराज ने पांच मैचों में सिर्फ 68 रन बनाए जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 44 रन रहा है.

Related posts

5 अगस्त को राम जन्मभूमी पूजन में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

Rani Naqvi

50 से अधिक आठ लाख बुजुर्गो को लगेगा कोरोना टिका

sushil kumar

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ कर रही है दर्शकों को जमकर एंटरटेन, जाने अब तक कमाई

Rani Naqvi