Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

सर्राफ की दुकान में चोरी करने में असफल हुए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

70175202 897c 43cd b8f7 a5205bc45835 सर्राफ की दुकान में चोरी करने में असफल हुए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। जिले के राजाखेड़ा कस्बे में चोरों ने मुख्य बाजार में स्थित सर्राफे की दुकान में चोरी का प्रयास किया, जिसमें चोर असफल हुए और मौके से फरार हो गए घटना की सूचना के बाद राजाखेड़ा टाउन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार संजय सोनी ने बताया कि वह रोजाना की तरह बीती शाम अपनी दुकान को बंद करके घर गया था। आज सुबह उसे स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए  पड़े हैं,जिसके बाद सर्राफा व्यवसाई संजय सोनी मौके पर पहुंचा जहां  टूटे ताले देखकर उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी टाउन चौकी पुलिस को दी गई!सूचना के बाद टाउन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की।

चोरों ने सर्राफे की दुकान में चोरी का प्रयास किया-

बता दें कि जिले के राजाखेड़ा कस्बे में चोरों ने मुख्य बाजार में स्थित सर्राफे की दुकान में चोरी का प्रयास किया। जिसमें चोर असफल हुए और मौके से फरार हो गए घटना की सूचना के बाद राजाखेड़ा टाउन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि चोरों ने ग्राइंडर से दुकान में रखी अलमारी को काटने का भी प्रयास किया, लेकिन उसे काटने से सफल नही हो पाए। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि घटना के समय आसपास जगार हो जाने के बाद अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सुबह स्थानीय लोगो को दुकान के ताले टूटे मिले, जिसके बाद इसकी जानकारी दुकान व्यवसायी को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी टाउन चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। मुख्य बाजार में हुई इस नाकाम चोरी की घटना के बाद लोगो ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए है।

Related posts

Pratapgarh: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़, एक करोड़ का गांजा बरामद, 6 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Aditya Mishra

एलडीए ने अवैध निर्माण रोकने के लिए बनाया मास्टर प्लान

Aditya Mishra

मोदी इन अयोध्या: पाक को चेतावनी, सेना और धर्म का सम्मान, जानें और क्या कहा खास

bharatkhabar