Breaking News featured देश

मौसम ने अख्तियार किया नरम रुख, हवाओं के साथ सुहाना हुआ नजारा

weather मौसम ने अख्तियार किया नरम रुख, हवाओं के साथ सुहाना हुआ नजारा

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हुई तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने दिल्लीवालों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है। मौसम के अचानक करवट लेने से सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिनों तक दिन के अलग-अलग समय में हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलगी रहेगी। बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
दिल्ली वालों को मिलेगी राहत
दिल्लीवालों को सप्ताह भर चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले तीन दिनों में कुछ-कुछ समय के लिए हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट होगी और पारा 38 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दम घोंटने वाली धूल का सामना कर रहे दिल्लीवालों को बादलों ने सोमवार की बड़ी राहत दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र में ही सोमवार की रात 3।3 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे धूल काफी हद तक साफ हो गई है। तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20।8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। मंगलवार सुबह भी बादलों की आवाजाही लगी रही।

Related posts

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रूस की नई पहल, लोगों को करवाएगा स्पेस की सैर

Breaking News

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई एन किरण कुमार रेड्डी की कांग्रेस में वापसी,

Ankit Tripathi

किसान आंदोलनः सिंघु बाॅर्डर पर एक और अन्नदाता ने की आत्महत्या, परिवार में दौड़ी शोक की लहर

Aman Sharma