Breaking News featured देश

बनारस में प्रियंका रोड शो आज, देखें और कौन नेता रहेंगे शामिल, क्या होगा रूट प्लान

priyanka gandhi pic बनारस में प्रियंका रोड शो आज, देखें और कौन नेता रहेंगे शामिल, क्या होगा रूट प्लान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मतदान का अब बस आखिरी चरण बाकी है। सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे। जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इसे देखते हुए कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को बनारस पहुंच रही हैं। वो मोदी के गढ़ में हुंकार भरकर कांग्रेस की जीत के लिए रोड मैप तैयार करेंगी।
बीएचयू से शुरू होगा प्रियंका का रोड शो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रोड शो करेंगी। कांग्रेस नेताओं ने यहां बताया कि पार्टी की स्थानीय इकाई ने प्रियंका के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए व्यापक योजना बनाई है। रोड शो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से शुरू होगा और दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा।
कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि रोड शो के बाद प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर और फिर कोतवाली इलाके में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। बता दें कि करीब तीन हफ्ते पहले अपना नामांकन-पत्र दाखिल करने से पहले मोदी ने यहां रोड शो किया था। मोदी का रोड शो भी 25 अप्रैल को इन्हीं जगहों पर शुरू और खत्म हुआ था।

प्रियंका के दौरे का पूरा शेड्यूल
1.30 PM- प्रिंयका गांधी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
1.35 PM- वाराणसी एयरपोर्ट से प्रियंका हेलीकॉप्टर से सलेमपुर के लिए रवाना होंगी।
2.00 PM – प्रियंका देवरिया जिले के सलेमपुर पहुंचेंगी।
2.05 – 3.00- सलेमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
3.05 PM- सलेमपुर से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकलेंगी।
3.30 PM- वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी प्रियंका।
4.30 PM- यहां से बीएचयू गेट के लिए जाएंगी।
5.00-7.00 PM- बीएचयू गेट-दशाश्वमेध घाट तक रोड शो।
7.00-7.15 PM- काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगीं।
7.30-7.45 PM- काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगी।
7.30 PM- काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद प्रियंका वाराणसी एयरपोर्ट जाएंगी।
8.00 PM- इसके बाद प्रियंका दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
कांग्रेस की जीत के लिए यज्ञ
इस बीच, वृंदावन स्थित राम सेना, जिसके अध्यक्ष विष्णु विनोदम हैं, से जुड़े साधु-संत कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के लिए यहां एक यज्ञ कर रहे हैं। राम सेना की सदस्य नीतू नारायणी ने कहा, ‘हमने कल अस्सी घाट पर यज्ञ शुरू किया और अगले तीन दिनों तक यह जारी रहेगा, ताकि कांग्रेस पार्टी आम चुनावों में जीत हासिल करे।
कौन-कौन हैं वाराणसी में प्रत्याशी
कांग्रेस ने इस सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर शालिनी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अजय राय और कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया।

Related posts

उत्तराखंड में तीसरी बार देखा गया दुर्लभ सांप, वनाधिकारियों ने किया रेस्क्यू

Samar Khan

केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में साफ बर्तनों को ही किया साफ, हुआ विवाद

bharatkhabar

यूपी: चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी को झटका, एमएलसी शतरुद्र प्रकाश बीजेपी में शामिल

Saurabh