Breaking News दुनिया

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रूस की नई पहल, लोगों को करवाएगा स्पेस की सैर

gravity sandra bullock पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रूस की नई पहल, लोगों को करवाएगा स्पेस की सैर

मॉस्को। रूस अब अपने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को स्पेस की सैर कराने की योजना बना रहा है। रूस अपने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के जरिए पैसे लेकर स्पेस की सैर करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को ऑफर शुरू करेगा स्पेस की सैर के लिए अपना नाम पहले देने वाले शख्स को टिकट की कीमत पर भारी छूट दी जाएगी। इस योजना को लेकर रूस की स्पेस कंपनी के प्रमुख ने बताया कि वे इस योजना की संभावनाओं के बारे में बातचीत कर रहे हैं। मार्केट विश्लेषण से पता चला है कि जो लोग ज्यादा पैसे वाले हैं वे स्पेस की सैर के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हैं। gravity sandra bullock पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रूस की नई पहल, लोगों को करवाएगा स्पेस की सैर

उन्होंने ने बताया कि स्पेस की सैर करने के लिए 100 मिलियन डॉलर से कम का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को ऐसे यान से भेजे जाने की योजना है, जिसमें वे स्पेस में ही बाहर निकल सकें और वहां घूम-घूम कर वीडियो शूट कर सकें और फोटोग्राफी कर सके। एनर्जिया वही कंपनी है जिसने 1961 में यूरी गागरिन नाम वैज्ञानिक को अंतरिक्ष में भेजा था। गागरिन ही अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले यात्री थे। यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर करान के लिए अभी विशेष प्रकार के अंतरिक्ष यान को तैयार किया जा रहा है। कंपनी के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तैयार किए जा रहे यान में 4 से 6 लोग आराम से बैठ सकेंगे।

इस यान में दो शौचालय और इंटरनेट एक्सेस की सुविधा होगी। इस यान को 2019 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग भी इस यान का हिस्सा बनने के लिए रुचि दिखा रही है। उन्होंने बताया कि इस स्पेस शटल को साल में एक बार 10 दिन की सैर के लिए यात्रियों को भेजा जाएगा। यानी एक साल में 4 से 6 यात्री ही स्पेस की सैर कर पाएंगे। इरानी मूल का अमेरिकी नागरिग अनौशेह अंसारी इससे पहले 2006 में पहला अंतरिक्ष टूरिस्ट बन चुका है।

Related posts

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा पर FIR दर्ज, गैंगरेप की धमकी देने का लगाया आरोप

Pradeep sharma

गडकरी, पंकजा मुंडे की अनुपस्थिती बनी चर्चा का विषय, महाराष्ट्र सरकार की बैठक का मामला

bharatkhabar

पीएम मोदी ने मोरबी में की चुनावी जनसभा, जमकर किया गुजरात मॉडल का बखान

Breaking News