featured वायरल वीडियो

सामने आया वायरल वीडियो में दिख रहे एलियन का सच, ये है सच्चाई…

ch 1622725982 सामने आया वायरल वीडियो में दिख रहे एलियन का सच, ये है सच्चाई...

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि वीडियो में एक एलियन दिखाई दे रही है।

ये वीडियो करीब 30 सेकेंड का है। लेकिन अब इस वीडिया के बारे में खुलासा हो गया है। जी हां वीडियो में दिखाई दे रही चीज क्या है ये सामने आ गया है।

वीडियो को लेकर लगाए जा रहे थे कई कयास

बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, उन कयासों के जरिए अलग-अलग बाते सामने आ रही थी, लेकिन इन अटकलों के बीच इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है।

क्या है वीडियो की सच्चाई

दरअसल, जिस वायरल वीडियो में एक एलियन के होने की बात कही जा रही थी। असल में वो एक नग्न महिला है। इस बात की पुष्टि खुद उस इंसान ने की है जिसने ये वीडियो बनाया है।जमशेदपुर के रहने वाले दीपक हेम्बरम ने कुछ दिन पहले ये वीडियो बनाया था। उन्होंने खुद ये साफ कर दिया है कि वीडियो में कोई एलियन नहीं है, बल्कि एक नग्न महिला है।

डेढ़ मिनट लंबा है वीडियो

आपको बता दें वारल वीडियो सिर्फ 30 सेकेंड का, लेकिन असल में ये वीडियो डेढ़ मिनट लंबा है। लेकिन इसे वायरल करने के लिये इसे एडिट कर छोटा किया गया और फिर इसे अपलोड कर दिया गया और एलियन की थ्योरी बना कर इसे वायरल कर दिया गया और ये वायरल हुआ साथ ही साथ ट्रेंड भी किया।

Related posts

‘सिंघम’ और ‘पावरी मीम’ पर UP Police का मजेदार ट्वीट, दिया चेतावनी भरा संदेश

Shailendra Singh

संयुक्त राष्ट्र का आदेश, सीरिया को तत्काल दी जाए मानवीय सहायता

Vijay Shrer

फतेहपुर में अवैध मौरंग की डंपिंग, कार्रवाई से बचने का तरीका उड़ा देगा आपके होश

Shailendra Singh