निर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा जिला अधिकारी वंदना सिंह इन दिनों एक्टिव मोड में है। और जनपद में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा के लमगड़ा विकास खंड राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना का पहुंचकर वहां पर रूपान्तरण कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने विद्यालय में बच्चों से वार्ता की और शिक्षकों को निर्देश दिए कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की निरंतर न हो पाने के कारण मिशन कोशिश के अन्तर्गत बच्चों को अतिरिक्त कक्षायें संचालित कर उनके पाठ्यक्रम को पूर्ण किया जाए तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखा जाए।