featured धर्म यूपी

25 जुलाई से शुरू हो रहा है ‘भोले की भक्ति’ का महीना, जानिए सावन के खास त्यौहार

25 जुलाई से शुरू हो रहा है भोले की भक्ति का महीना, जानिए सावन के खास त्यौहार

लखनऊः सावन का महीने हर तरह से बेहद खास और हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का महीना माना जाता है। सावन महीने से चातुर्मास की शुरुआत होती है। इस दौरान हिंदू और जैन धर्म के साधु-संत यात्रा नहीं करते हैं, बल्कि एक ही जगह पर रहकर भगवान शिव की आराधना करते हैं।

भगवान शिव का होता है खास महीना

सावन का महीना भगवान शंकर की भक्ति का महीना होता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कांवड़ लेकर कई शिव भक्त इसी महीने में लंबी यात्राएं करते हैं और पवित्र नदियों के जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।

कहा जाता है कि सावन महीने के सभी सोमवारों का व्रत बहुत ही लाभकारी होता है। आज हम आपको सावन महीने के व्रत और इससे जुड़े पूजा-पाठ की विधियों से अवगत करायेंगे।

25 जुलाई से 22 अगस्त तक है सावन का महीना

सावन का महीना इस बार 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा। महीने में कुल चार सोमवार पड़ेंगे। देश के कई राज्यों के लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं। महीने का पहला सोमवार 26 जुलाई को, दूसरा 2 अगस्त, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को हैं।

जुलाई के खास व्रत-त्‍योहार
  • 7 जुलाई- प्रदोष व्रत
  • 8 जुलाई- मासिक शिवरात्रि
  • 11 जुलाई- गुप्त नवरात्रि
  • 12 जुलाई- जगन्नाथ यात्रा
  • 13 जुलाई- गणेश चतुर्थी
  • 17 जुलाई- दुर्गाष्टमी व्रत
  • 20 जुलाई- हरिश्यनी एकादशी व्रत
  • 24 जुलाई- पूर्णिमा
  • 26 जुलाई- जयापार्वती व्रत समाप्त, प्रथम श्रावण सोमवार
  • 27 जुलाई- संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत
  • 31 जुलाई- कालाष्टमी

Related posts

कांग्रेस बैठक से पहले शिवानंद तिवारी की सोनिया गांधी को नसीहत, कहा- पुत्र मोह त्याग कर देशहित में फैसला लें

Aman Sharma

दिल्ली महिला आयोग का बड़ा कदम, मालिक पेश नहीं हुए तो कोठा होगा सील

Pradeep sharma

विश्व बाघ दिवस आज, जानिए अब देश में कितनी है बाघों की संख्या

pratiyush chaubey