Breaking News featured देश राज्य

नोटंबदी को लेकर शिवसेना ने सरकार पर कसा तंज, कहा-नोटबंदी ने ईश्वर को किया गरीब

modi 2 नोटंबदी को लेकर शिवसेना ने सरकार पर कसा तंज, कहा-नोटबंदी ने ईश्वर को किया गरीब

मुंबई। नोटबंदी को लेकर एक बार फिर बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि जनता ईश्वर है, लेकिन नोटबंदी ने ईश्वर को भिखारी बना दिया है। शिवसेना ने लिखा कि नोटबंदी की वजह से देश की हालत चिंत्ताजनक हो गई है और व्यपारियों के पास कैश नहीं है, उन्हें चिल्लर से काम चलाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए पिछले साल आठ नंवबर को नोटबंदी का फैसला लिया था,जिसके तहत देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था।

modi 2 नोटंबदी को लेकर शिवसेना ने सरकार पर कसा तंज, कहा-नोटबंदी ने ईश्वर को किया गरीब

नोटबंदी के बाद से ही न सिर्फ विपक्षी दल, बल्कि सरकार के सहयोगी दल भी उसके खिलाफ हो गए हैं और लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं। शिवसेना ने पीएम मोदी के साथ-साथ अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी हमला बोला। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा कि सरकार को इसकी चिंता बिल्कुल भी नहीं है कि देश किस हालात से गुजर रहा है,लेकिन सरकार के पास अपनी तारीफों के पुल बांधने के लिए विज्ञापनों की कोई कमी नहीं है। इसी के साथ शिवसेना ने मोदी सरकार की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से कर डाली। शिवसेना ने अपनें संपादकीय पेज में लिखा कि ब्रिटिश हुकूमत जैसे व्यापरियों के रूप में तोड़ो-फोड़ो और राज करों की नीति अपनाती थी, ठीक वैसी ही नीति अब मोदी सरकार अपना रही है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा कि व्यापारियों पर कभी ईश्वरीय वरदान नहीं होता है, उससे सिर्फ लूटा जाता है। आज जो लोग इसे ईश्वरीय वरदन समझते हैं, वह ईश्वर का अपमान करना रोकें, ईश्वर भिखारी हो गया है। दरअसल अपने मुखपत्र सामना के जरिए आम आदमी और व्यापारियों के बहाने शिवसेना ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। नोटबंदी से व्यापारियों की कमर टूटने की बात भी शिवसेना ने कही है। लिखा है कि यह सब मोदी सरकार की वजह से हो रहा है।

 

Related posts

आखिर नेता जी को क्यों बनानी पड़ी आजाद हिन्द फौज ?

mahesh yadav

कानपुर: मीडिया और किसानों के समर्थन में सपा का हल्ला बोल

Shailendra Singh

राज्यसभा में आमने-सामने आए दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि कानूनों को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma