featured दुनिया देश

आतंरराष्ट्रीय जज बनने पर दलवीर भंडारी को मोदी, सुषमा समेत कई नेताओं ने दी बधाई

sushma-Modi congratulate dalveer

नई दिल्ली। भारत की ओर से नामांकित न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का न्यायाधीश चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी है। वर्ष 1945 में स्थापित आईसीजे के लिए भारत की ओर से नामांकित दलवीर भंडारी की टक्कर ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से थी। लेकिन अंतिम समय में ब्रिटेन ने अपने उम्मीदवार को चुनाव से हटा लिया। भंडारी को संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा में 183 के मुकाबले 193 मत और सुरक्षा परिषद में 15 मत मिले। न्यायमूर्ति भंडारी मूलत: राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं| इससे पहले वह भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी रह चुके हैं।

sushma-Modi congratulate dalveer
sushma-Modi congratulate dalveer

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी बधाई संदेश में कहा, ‘मैं न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए पुन:निर्वाचित होने के लिए बधाई देता हूं। उनका फिर से चुनाव हमारे लिए गौरव का क्षण है।’

वही प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय एवं राजनयिक मिशनों में कार्यरत उनकी पूरी टीम को उनके अनथक प्रयासों के लिए बधाई, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत के न्यायमूर्ति का पुनर्निर्वाचन हो सका। हम संयुक्त राष्ट्र महासभा के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं, जिन्होंने भारत के प्रति अपना समर्थन और विश्वास प्रकट किया है।’

साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा, ‘वंदे मातरम-अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए चुनाव में भारत की जीत हुई। जय हिन्द।’ एक अन्य ट्वीट में कहा, “न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को आईसीजे के न्यायाधीश के रूप में पुन:निर्वाचन के लिए बधाई। विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा बड़ा प्रयास। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन विशेष बधाई के हकदार हैं।

Related posts

कांग्रेस के पांच सवाल, कैसे जवाब देगी योगी सरकार

Shailendra Singh

फिर रची जा रही है पठानकोट एयरबेस में हमले की साजिश: रिपोर्ट

bharatkhabar

कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में सोशल मीडिया कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

Trinath Mishra