September 27, 2023 3:22 pm
Breaking News featured देश

परेड में दिखेगी आकाशवाणी की झांकी, होगी ”मन की बात” पर आधारित

man ki bat परेड में दिखेगी आकाशवाणी की झांकी, होगी ''मन की बात'' पर आधारित

नई दिल्ली। देश के इतिहास में पहली बार इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में आकाशवाणी की झांकी को भी जगह दी गई है। इस बार राजपथ पर आकाशवाणी भी अपनी झांकी से अपना लोहा मनावाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात की झलक होगी। आकाशवाणी पीएम मोदी के मन की बात को अपना थीम बनाया है। झांकी में मन की बात कार्यक्रम को दर्शने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर आकाशवाणी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि झांकी में आजादी के बाद विभाजन की विभीषिका से जूझ रहे देश में भड़के सांप्रदायिक दंगों के समय के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रेडियो पर प्रसारित संदेश और पीएम मोदी के मन की बात के संदेश राजपथ पर सुनाई देंगे।man ki bat परेड में दिखेगी आकाशवाणी की झांकी, होगी ''मन की बात'' पर आधारित

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एम मारिनमयी का कहना है कि राजपथ पर इस साल अलग-अलग राज्यों और केंद्रीय विभागों की कुल 23 झांकियां होंगी। इनमें 14 झांकियां राज्यों की और 9 झांकिया केंद्रीय मंत्रालयों की होगी। आकाशवाणी के एक अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की हमारी झांकी में पीएम मोदी के मन की बात के विचार साझा किए जाएंगे और बीते दशकों में हुए आकाशवाणी में बदलाव को भी दिखाया जाएगा।

Related posts

जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही सरकार: प्रमोद तिवारी

Shailendra Singh

पहले दो दिन बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे टीएमसी सांसद

Rahul srivastava

अरनिया, रामगढ़ और आरएसपुरा में गोलीबारी पर बोले राजनाथ सिंह, ‘BSF को पूरी छूट’

rituraj