featured दुनिया

भ्रष्टाचार के आरोपों में फसे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की अदालत में हुई पेशी

08 58 भ्रष्टाचार के आरोपों में फसे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की अदालत में हुई पेशी

नई दिल्ली: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भ्रष्टाचार के मामले में बीते दिनों अदालत में पेश किया गया । उन पर कई लाख डॉलर घूस लेने का आरोप लगा है। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब चार करोड़ 20 लाख रिंगगिट (एक करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर) घूस लेने के मामले में जज के समक्ष पेश हुए ।

08 58 भ्रष्टाचार के आरोपों में फसे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की अदालत में हुई पेशी

सभी आरोपों में 20-20 साल जेल होने की संभावना

उन पर विश्वासघात के तीन आरोप लगाए गए हैं। सभी आरोपों में उन्हें 20-20 साल जेल की सजा सुनाई जा सकती है। भ्रष्टाचार निरोधी जांचकर्ताओं ने 64 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री रजाक को उनके आवास से कल गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप एक बड़ा कारण था कि नजीब की अगुवाई में लंबे समय से सत्ता में रहने वाला गठबंधन मई में हुये चुनाव में हार गया था और महातीर मोहम्मद के नेतृत्व में सुधारवादी गठबंधन जीत गया था।

Related posts

1 अप्रैल से होगी जनगणना, मोदी सरकार की कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री पर नहीं की कोई टिप्पणी, मीडिया अपनी तरफ से छाप रही खबरें: हाईकोर्ट

Rani Naqvi

LIVE: दस पीसदी आरक्षण, संविधान के अपमान की सोची-समझी साजिश-आनंद शर्मा

mahesh yadav