उत्तराखंड राज्य

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी: सीएम रावत

ccm rawat विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी: सीएम रावत

देहरादून।। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 07 जुलाई से 26 जुलाई, 2018 तक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के दौरान संबंधित जनपद के प्रभारी मंत्री, संबंधित विधानसभा के विधायक व मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियोकांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए मा.मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव श्री सुरेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार 07 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश व रायपुर की समीक्षा की जायेगी।

ccm rawat विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी: सीएम रावत

बता दें कि बीते सोमवार 09 जुलाई, 2018 को अपराह्न 12.00 बजे जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार शहर, बी.एच.ई.एल.(रानीपुर), ज्वालापुर, झबरेडा, रूड़की, खानपुर, लक्सर व हरिद्वार(ग्रामीण) की समीक्षा होगी।
मंगलवार दिनांक 10 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के साथ ही शुक्रवार 13 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग व रूद्रप्रयाग की समीक्षा की जायेगी।

वहीं 19 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ, नैनीताल, कालाढूंगी व रामनगर एवं शुक्रवार 20 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद पिथौरागढ़ व चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, लोहाघाट व चम्पावत के साथ ही सोमवार 23 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद अल्मोड़ा व बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट, सल्ट, सोमेश्वर, अल्मोडा, बागेश्वर व कपकोट की समीक्षा की जायेगी। मंगलवार 24 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चैबट्टाखाल, लैंसडौन व कोटद्वार तथा गुरूवार 26 जुलाई, 2018 को अपराह्न 03.00 बजे बजे जनपद उत्तरकाशी व टिहरी के विधानसभा क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, प्रतापनगर, टिहरी, यमुनोत्री व गंगोत्री की समीक्षा की जायेगी।

Related posts

सिरसा ने मीरा का समर्थन करने पर केजरीवाल को कोसा

Rani Naqvi

मध्यप्रदेश : विधानसभा चुनावों के लिए शिवराज ने कसी कमर, पार्टी विधायकों से करेंगे चर्चा

Breaking News

पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को अमृतसर रेल हादसे में मिली क्लीन चिट

Rani Naqvi