देश भारत खबर विशेष राजस्थान

आबकारी इंस्पेक्टर शराब की दुकानों से वसूली करते रंगेहाथों पकड़ा गया

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने एक चीनी एजेंट को शिकागों से किया गिरफ्तार

कोटा। कहते हैं कि शेर को सवा शेर, यही कहानी कोटा में चरितार्थ हुई जब आकस्मिक चेकिंग के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर रंगेहाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शराब की दुकानों से चौथवसूली कर लौट रहे एक आबकारी इंस्पेक्टर को ईटावा-कोटा हाइवे पर ताथेड़ टोल नाके पर पकड़ लिया। तलाशी में इंस्पेक्टर के कब्जे से करीब 55, 900 रुपए मिले। जिन्हें एसीबी ने जब्त कर लिया है। मामले में एसीबी ने आबकारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह जाट को नोटिस दिया है। वहीं, मामले की रिपोर्ट तैयार कर एसीबी मुख्यालय भिजवाई जाएगी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आकस्मिक चैकिंग की यह कार्रवाई एसीबी कोटा के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर दलबीर सिंह फौजदार व अजीत बगडोलिया और उनकी टीम ने की। एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र सिंह (46) गांव तुसारी, तहसील कठूमर, जिला अलवर का रहने वाला है। वह कोटा जिले के रामगंजमंडी वृत्त में आबकारी निरीक्षक है।
पिछले कुछ अरसे से वीरेंद्र सिंह को कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण व सुल्तानपुर का अतिरिक्त कार्यभार है। एएसपी ठाकुर के मुताबिक एसीबी को सूचना मिली थी कि आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह फौजदार एक भ्रष्ट अधिकारी है। वह शराब ठेकेदारों से अवैध राशि इकट्ठा कर अकूत संपत्ति बना रखा है।

Related posts

हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर में जीएसटी हुआ पारित

Pradeep sharma

AIADMK ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम के पलानी स्वामी एडापड्डी से लड़ेंगे चुनाव

Sachin Mishra

किसान आंदोलन: गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों की रिहर्सल, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Aman Sharma