featured Breaking News देश

भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में मोदी 30 मई को लेंगे शपथ, राष्ट्रपति ने किया ट्रवीट

narendra modi ayodhya भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में मोदी 30 मई को लेंगे शपथ, राष्ट्रपति ने किया ट्रवीट

नई दिल्ली। चुनाव में अपार सफलता के बाद भारत में नए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी 30 मई को पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मोदी को शनिवार को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में कहा था कि लोगों के लिए काम करने में हम एक पल भी नहीं गंवाएंगे। उन्होंने कहा था- देश ने मुझे बड़ा जनादेश किया है। यह जनादेश लोगों की उम्मीदों के चलते मुझे मिला है। इससे पहले मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाषण दिया। यहां मोदी ने नए सांसदों को नया नारा दिया था, “सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’।

Related posts

बुलंदशहर हिंसाः पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, चिपकाए गए कुर्की के पोस्टर

Ankit Tripathi

टीडीपी के 60 एमएलए जेपी नड्डा की उपस्थिति में हो गए ‘भगवाधारी’

bharatkhabar

तेजस्वी को लेकर नीतीश ने दिया इस्तीफे के बाद बड़ा बयान

piyush shukla