featured देश यूपी राज्य

बुलंदशहर हिंसाः पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, चिपकाए गए कुर्की के पोस्टर

परुिपरु बुलंदशहर हिंसाः पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, चिपकाए गए कुर्की के पोस्टर

नई दिल्ली: बीते दिनों बुलंद शहर में हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार आरोपियों पर दबाव बना रही है। बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस ने आज चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

परुिपरु बुलंदशहर हिंसाः पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, चिपकाए गए कुर्की के पोस्टर
(फाइल फोटो)

आरोपियों के घर कुर्की करने के नोटिस

गौरतलब है कि स्याना बवाल के फरार आरोपियों के घर शुक्रवार को हाजिर न होने पर कुर्की करने के नोटिस चस्पा कर दिए गए थे। इस दौरान पुलिस टीमों ने आरोपियों के गांव-गलियों व मोहल्लों में मुनादी भी कराई। इस दौरान भारी भरकम पुलिस फोर्स व आरएएफ की टीमें भी मौजूद रही थीं।

बवाल के कई आरोपी फरार

बीते तीन दिसंबर को स्याना की चिंगरावठी चौकी के सामने हुए बवाल के कई आरोपी फरार हैं। पुलिस बवाल, हत्या, हत्या की कोशिश के मामले में अभी तक केवल 17 आरोपियों को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश देकर गिरफ्तार करने का दंभ भर रही है।

बीते बुधवार को न्यायालय से फरार आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए थे। उसके बाद बृहस्पतिवार को मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की के नोटिस चस्पा करने की उद्घोषणा कर दी गई थी।

फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। इस दौरान आरोपियों को समय सीमा के भीतर हाजिर होने के निर्देश दिए गए। ऐसा न करने पर समय सीमा पूरी होने के बाद आरोपियों के घर व चल-अचल संपत्ति की कुर्की करने की मुनादी करते हुए निर्देश दिए हैं।

Related posts

दिल्ली में चलती ट्रेन में महिला से बलात्कार और लूटपाट

bharatkhabar

सत्याग्रह आंदोलन को 100 वर्ष पूरे, पीएम करेंगे ”सत्याग्रह से स्वाच्छाग्रह” का शुभारंभ

lucknow bureua

एआईएडीएमके की राजनीति में कदम रख सकती हैं जयललिता की भतीजी

Rahul srivastava