Breaking News featured देश बिहार राज्य

सत्याग्रह आंदोलन को 100 वर्ष पूरे, पीएम करेंगे ”सत्याग्रह से स्वाच्छाग्रह” का शुभारंभ

06 4 सत्याग्रह आंदोलन को 100 वर्ष पूरे, पीएम करेंगे ''सत्याग्रह से स्वाच्छाग्रह'' का शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को सौगात देने के लिए चंपारण गए हुए हैं। यहां पर पीएम मोदी चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के अवसर पर सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। चंपारण की धरती से इस कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए करेंगे। इसके बाद वे मोतिहारी में इस कैंपेन कि शुरुआत करने के बाद 1100 करोड़ रुपये की सीवरेज प्रोजेक्ट को भी लॉन्च करेंगे। सोमवार को मोतिहारी पहुंचे पीएम ने सर्वप्रथम गांधी जी को क्षद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद उन्होंने अपने बिहार दौरे की शुरुआत की। बिहार की राजधानी पटना में केंद्र सरकार की मदद के जरिए प्रोजेक्ट्स बिहार लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि मोतीहारी में पूर्व चंपराण का जिला केंद्र है। यहां पर महात्मा गांधी ने 10 अप्रैल 1918 को सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी। वहीं केंद्र के प्रोजेक्टस की बात करें तो बिहार को दिए जाने वाले चार प्रोजेक्ट्स  में 60 मिलियन लीटर प्रतिदिन की सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता वाले प्लांट भी शामिल है। 06 4 सत्याग्रह आंदोलन को 100 वर्ष पूरे, पीएम करेंगे ''सत्याग्रह से स्वाच्छाग्रह'' का शुभारंभ

इसके अलावा राजधानी पटना के सैदपुर और पहाड़ी इलाको में 376 किलोमीटर लंबा सीवर नेटवर्क बनाने का फैसला लिया गया है। साथ ही कर्मालिचक, दीघा और कांकरबाग में सीवेज जोन्स तैयार करने का भी फैसला लिया गया है। यहां 350 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला सीवेज प्लांट स्थापित होगा और 1,140 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन स्थापित होगी। एक अनुमान के मुताबिक 2035 तक पटना शहर पर प्रतिदिन 320 मिलियन लीटर सीवेज लोड होगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘एक बार इन प्रॉजेक्ट्स के पूरा होने के बाद पटना का सीवेज का गंदा पानी गंगा में नहीं जाएगा। इन प्रॉजेक्ट्स से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि बिना ट्रीटमेंट के कोई भी पानी गंगा नदी में न जाए। इसके अलावा शहर के हर घर तक सीवर लाइन पहुंचाने की योजना है। मोतिहारी में कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 20,000 स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे और स्वच्छता का संदेश देंगे। ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता का संदेश देने की जिम्मेदारी स्वच्छाग्रहियों पर होगी।

Related posts

11 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बोली- ‘डायरेक्टर ने कहा रोल चाहिए तो नाइटी…’

rituraj

सम्पादित की जा रही अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही

Rani Naqvi

यूपी में टिकट बंटवारे पर सियासी दंगल, अखिलेश ने बुलाई समर्थकों की बैठक

shipra saxena