Breaking News खेल

आईएचएएफ और यूट्यूब के बीच हुआ करार, हॉकी के मैचों का यू्ट्यूब करेगा प्रसारण

download 3 आईएचएएफ और यूट्यूब के बीच हुआ करार, हॉकी के मैचों का यू्ट्यूब करेगा प्रसारण

नई दिल्ली। हॉकी के मैचों के दिखाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने अगले महीने भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी के मैचों को दिखाने के लिए यूट्यूब के साथ हाथ मिलाया है।  भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी विश्व लीग के सिर्फ फाइनल्स के प्रसारण के लिए यूट्यूब से हायर किया गया है। एफआईएच ने इस साझेदारी को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन देशों के प्रशंसकों को भी मैच देखने के लिए भुगतान करके मैचों का लुप्त उठा पाएंगे, जिन देशों में प्रसारण के लिए करार नहीं हुआ हैं।  उन्होंने कहा कि यूट्यूब उन देशों में प्राथमिक वितरण मंच होगा जहां के बाजार में खेलों को देखने के लिए डिजिटल तौर पर सबसे अधिक दर्शक मौजूद है।

download 3 आईएचएएफ और यूट्यूब के बीच हुआ करार, हॉकी के मैचों का यू्ट्यूब करेगा प्रसारण

उन्होंने कहा कि ये साझेदारी  उन देशों के प्रशंसकों को भी मैच देखने की सुविधा देगा जहां स्थानीय प्रसारणकर्ता द्वारा मैच नहीं दिखाए जा रहे है। ऑनलाइन वीडियो मुहैया कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मंच यू ट्यूब महीने में लगभग डेढ़ अरब लोगों को वीडियो देखने की सुविधा देगा। एफआईएच ने कहा कि इस साझेदारी से अरबों खेल प्रेमियों को ऑकलैंड में 17 से 26 नवंबर तक होने वाले महिला हॉकी विश्व लीग फाइनल और भुवनेश्वर में एक से 10 दिसंबर तक होने वाले पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल मुकाबले देखने का मौका मिलेगा।

Related posts

पूर्व सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क ने छोड़ी सपा

piyush shukla

अस्पताल में भर्ती लालू यादव से मिलने चार्टर प्लेन से पहुंचेगीं राबड़ी देवी

Aman Sharma

लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का दिल्ली एम्स में निधन, पीएम नरेंद्र मोदी से जताया शोक

Trinath Mishra