Breaking News खेल

चीन ओपन: साइना ने बनाई दूसरे दौर में जगह, सुधीर वर्मा हुए बाहर

85659714 1342106781 चीन ओपन: साइना ने बनाई दूसरे दौर में जगह, सुधीर वर्मा हुए बाहर

फुजोउ। भारतीय टेनिस की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने चीन ओपन महिला एकल सीरीज के दूसरे दौर में जगह बना ली है। साइना ने अमेरिका की बेइवान झांग के खिलाफ सीधे मैच में उसे पटखनी दी। पीवी सिंधू को हराकर हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली साइना ने अमेरिका की झांग  को 30 मिनट के मुकाबले में 21-12,21-13 के शानदार अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

85659714 1342106781 चीन ओपन: साइना ने बनाई दूसरे दौर में जगह, सुधीर वर्मा हुए बाहर

अब साइना को अगले दौर में पांचवी वरीय अकाने यामागुची से भिडना है, जिन्होंने चीन की शियाओशिना चेन को 21-12,21-14 के अंतर से हराया था। साइना ने जापान की यामागुची के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि चीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ भारत की ओर से पुरुष दौर में खेलने उतरे सुधीर वर्मा को फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज के खिलाफ 14-21,21-15,11-21 के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी भी पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रही। इस भारतीय जोड़ी को चेंग ल्यू और नान झैंग की की चीन की जोड़ी के हाथों 13-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरी वरीय पीवी सिंधू और एचएस प्रणय भी आज कोर्ट पर उतरेंगे।

Related posts

पीएम मोदी बोले- देश में नए साल का आगाज अच्छा हुआ, आने वाला समय शानदार होगा

Aman Sharma

यूपी में हुए 140 अफसरों के तबादले

Rani Naqvi

Shyam Ekadashi Vrat 2020: इस तरह करें पूजा, जानें पूरी जानकारी 1 क्लिक पर

Trinath Mishra