featured देश

कपड़ा मंत्री ने ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

कपड़ा मंत्री ने ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने बीते रोज 06 अक्तूबर, 2018 को नई दिल्ली के आईजीएनसीए में ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस समारोह के मौके पर महात्मा गांधी की पोती एवं कस्तुरबा गांधी राष्ट्रीय संग्रहालय स्मारक की ट्रस्टी तारा गांधी भट्टाचार्जी, आईजीएनए के सदस्य सचिव डॉ.सच्चिदानंद जोशी, एम.एस विश्वविद्यालय, वड़ोदरा की कुलपति राजमाता शुभांगी राजे गायकवाड़ भी विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं।

 

कपड़ा मंत्री ने ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
कपड़ा मंत्री ने ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

इसे भी पढ़ेःस्मृति ईरानी ने शिल्प क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल

वस्त्र मंत्री स्मृति इरानी ने समारोह को संबोधित करते हुए ऐसी उत्कृष्ट प्रदर्शनी को संभव बना पाने के लिए आईजीएनसीए के प्रयासों की सराहना की। शेली ज्योति की शानदार कलाकृति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी ने भारत की अनुठी शिल्प तकनीकों एवं परंपराओं के माध्यम से कलाकार की अवधारणा और रूपरेखाओं को रूपांतरित कर दिया है।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी पर्व के रूप में आयोजित यह प्रदर्शनी अहसास कराती है कि समाज के संपूर्ण रूपांतरण के अंतिम लक्ष्य के साथ गांधी जी ने स्व-रूपांतरण की जो प्रेरणा दी और जिसे कार्य में ढाला, वह निरंतर जारी व सदा मौजूद रहने वाली प्रक्रिया है। कलाकृतियों में नैतिक एवं शांतिपूर्ण समाजों के सृजन के लिए राष्ट्र निर्माण के गांधी जी के विचार पर ध्यान आकर्षित किया गया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

उत्तराखंड: यूक्रेन में फंसे प्रदेशवासियों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में अधिकारी: सीएम धामी

Neetu Rajbhar

श्री श्री रविशंकर के साथ फोटो को लेकर विवादों में आए गुवाहटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

Pradeep sharma

देर रात तेजस्वी के समर्थन में राजभवन में हुई राजद समर्थक विधायकों की परेड

piyush shukla