देश राज्य

स्मृति ईरानी ने शिल्प क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल

smirti स्मृति ईरानी ने शिल्प क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल

नई दिल्ली। केन्द्रीय वस्त्र तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेन्टर तथा मार्ट में होम एक्सपो इंडिया-2018 के सातवें संस्करण का उद्घाटन करते हुए शिल्प क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया है। ईरानी ने एक्सपो के उद्घाटन के दौरान हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा हस्तशिल्प क्षेत्र के संवर्धन और विकास के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की।

smirti स्मृति ईरानी ने शिल्प क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल

बता दें कि उन्होंने समावेशी तथा पर्यावरण अनुकूल उत्पादों से संबंधित “वृक्ष” पहल के लिए ईपीसीएच की प्रशंसा की। वह इंडिया एक्सपो सेन्टर तथा मार्ट में सम्मेलन अकादमी, व्यापार मेला, कार्यक्रम अनुसंधान और प्रबंधन भी देखने गईं। यह देश का पहला संस्थान है जो व्यापार मेला और सम्मेलन प्रबंधन की पेशेवर शिक्षा देता है।उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय एक्सपो का आयोजन ईपीसीएच द्वारा किया गया है। इसमें देश के प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों के 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। एक्सपो का विशेष फोकस पूर्वोत्तर क्षेत्र है।

Related posts

अभिनेता रजनीकांत ने ‘एक देश एक चुनाव’ का समर्थन किया, कहा बचेगा पैसा और समय

mahesh yadav

देश में कोरोना के मामले 41 लाख के पार, भारत दूसरे स्थान पर

Samar Khan

हरियाणा हिंसा के चलते नूंह, गुरुग्राम, पलवल में अभी भी माहौल तनावपूर्ण, धारा 144 लागू

Rahul