featured देश

जम्मू-कश्मीर के बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से किया हमला, 5 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से किया हमला, 5 जवान घायल

नई दिल्ली: सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं। हमला बिजबिहाड़ा की गोरीवन मार्केट में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस के बंकर को निशाना बनाते हुए किया गया है। वहीं हमले में घायल हुए सुरक्षाबलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गय है। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पांच जवान घायल हुए हैं। घायलों की पहचान ओमिन्द्र सिंह, पंकज कुमार, नितिन कुमार, बी कुमार और योगिन्द्र सिंह के रूप में हुई है।

suraksha bal जम्मू-कश्मीर के बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से किया हमला, 5 जवान घायल

आपको बता दें की बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गी थी जिसमें सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में सेना के जवान CASO के तहत सुबह चार बजे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरते देख जवानों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को मार गिराया था।

ऋतु राज

Related posts

कांग्रेस में आया राहुल राज, निर्विरोध चुने गए पार्टी अध्यक्ष

Breaking News

टीम इंडिया को लगा झटका, चोट के कारण टेस्ट मैच से बाहर हुए केएल राहुल

Rahul

असम के 14 जिलों में बाढ़ से 6 लाख प्रभावित, 7 की मौत

bharatkhabar