featured क्राइम अलर्ट देश

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से बढ़ तनाव, लागू धारा 144, सरकार ने कहा- हिसाब से नहीं कोई कनेक्शन

Screenshot 2022 02 21 110459 बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से बढ़ तनाव, लागू धारा 144, सरकार ने कहा- हिसाब से नहीं कोई कनेक्शन

कर्नाटक में हिसाब विवाद के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले को लेकर शहर में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। यह घटना शिमोगा शहर की है। हत्या के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

जो 23 फरवरी तक लागू रहेगी। बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को लोग हिजाब विवाद से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन राज्य के गृहमंत्री और अरागा ज्ञानेंद्र ने इस मामले के हिसाब विवाद में कोई कनेक्शन को लेकर इनकार कर दिया है।

हिजाब विवाद से नहीं है कोई कनेक्शन

राज्य के गृहमंत्री और अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हत्या का हिसाब विवाद से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या

बता दें रविवार रात कर्नाटक के शिवमोगा शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव पूर्ण माहौल है। ऐसे में स्थिति को काबू में रखने के लिए प्रशासन की ओर से धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। 

हत्या की वजह अभी तक नहीं ज्ञात 

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने शिवमोगा के भारती कॉलोनी स्थित कामत पेट्रोल पंप के नजदीक की थी। हालांकि अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। 

 

Related posts

उपराष्ट्रपति अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना

Rahul srivastava

राहुल के अध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी में उठे विरोध के सुर, पूनावाला बोले ये कोई फैमिली बिजनेस है क्या

Breaking News

प्रयागराज: RTO की विशेष मुहिम डग्गामार बसों पर लगेगी लगाम

Aditya Mishra