Breaking News featured देश

राहुल के अध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी में उठे विरोध के सुर, पूनावाला बोले ये कोई फैमिली बिजनेस है क्या

congress 4 राहुल के अध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी में उठे विरोध के सुर, पूनावाला बोले ये कोई फैमिली बिजनेस है क्या

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस में राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष पद के रुप में चुना जा सकता है, लेकिन राहुल की ताजपोशी से पहले ही पार्टी में विरोध के सुर बुलंद होने लगे है। राहुल की ताजोपोशी का विरोध करते हुए महाराष्ट्र के कांग्रेस सचिव और पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ताजपोशी को धोखा और ढकोसला करार दिया है। उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने पार्टी की उस प्रक्रिया की भी आलोचना कि जिसके तहत राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी के कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए ताकि वो इस दौरान किसी भी तरह का अनुचित लाभ न ले सकें।congress 4 राहुल के अध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी में उठे विरोध के सुर, पूनावाला बोले ये कोई फैमिली बिजनेस है क्या

यहीं नहीं पूनावाला ने राहुल गांधी को बहस के लिए चुनौती भी दे डाली है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी मेरे साथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर टीवी पर डिबेट के लिए तैयार हैं ताकि ये पता लग सके कि हमारा पार्टी को लेकर क्या विजन है। उन्होंने कहा कि हमारा आंकल मैरिट के आधार पर हो सकता है न कि सरनेम के आधार पर। पूनावाला ने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी राजनीति की बजाए एक फैमिली बिजनेस में हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस में इस अध्यक्ष पद को लेकर असंजस का दौर चल रहा है। कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबैयत को देखते हुए अगले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जोरो-शोरो से तैयारी चल रही है। पार्टी के अध्यक्ष को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नोटिफिकेशन होने के बाद राहुल गांधी इस पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद 5 दिसंबर तक मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस की कमान सौंप देंगी।

Related posts

प्रदर्शनों में भाग लेने से रोकने के लिए पुलिस ने यासीन मलिक को किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

DG रैंक के अधिकारी ने पत्नी को बेरहमी से पिटा, वीडियो हुआ वायरल

Samar Khan

देशभर में रद्द नहीं होगी 10वीं की गणित की परीक्षा: जावड़ेकर

Rani Naqvi