featured मध्यप्रदेश हेल्थ

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले 950 नए कोरोना मामले, दो मरीजों ने गवाई जान

coronavirus 8 scaled e1604638810593 MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले 950 नए कोरोना मामले, दो मरीजों ने गवाई जान

MP Corona Update: बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नए मामले सामने आए है और कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,440 हो गई। वहीं, राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 10,715 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य में है 7,527 एक्टिव केस
मध्य प्रदेश में फिलहाल 7,527 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 1,785 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,16,198 पर पहुंच गई है।

जिलों में मिले इतने केस
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 214 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, इंदौर 76, जबलपुर 39, ग्वालियर 12, आगर मालवा 1, अलीराजपुर 1, अनूपपुर 12, बालाघाट 25, बड़वानी 3, बैतूल 39, छतरपुर 28, छिंदवाड़ा 19, दमोह 15, दतिया 13, देवास 19, धार 18, डिंडौरी 14, गुना 12, हरदा 12, होशंगाबाद 28, झाबुआ 9 मामले मिले हैं।

वहीं, कटनी 16, खंडवा 2, खरगौन 6, मंडला 14, मंदसौर 5, मुरैना 3, नरसिंहपुर 16, नीमच 6, पन्ना 15, रायसेन 36, राजगढ़ 5, रतलाम 15, रीवा 4, सागर 33, सतना 23, सीहोर 32, सिवनी 25, शहडोल 13, शाजापुर 2, श्योपुर 5, शिवपुरी 23, सीधी 10, सिंगरौली 1, टीकमगढ़ 2, उज्जैन 6, उमरिया 4 और विदिशा में 19 संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़ें :-

Rajasthan: 10 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने थाने में की खुदकुशी

Related posts

उभरती अर्थव्यवस्थों के लिए अलग रेटिंग एजेंसी हो: ब्रिक्स

bharatkhabar

जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ का मामला, SANDEEP SINGH के घर पहुंची SIT

Rahul

कोरोना को पैदा करने वाला चीन का वुहान शहर कैसे हो गया कोरोना मुक्त?

Mamta Gautam