featured खेल देश राज्य

वनडे में अच्छा आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, आज शाम 5 बजे से खेला जाएगा पहला मुकाबला

13 55 वनडे में अच्छा आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, आज शाम 5 बजे से खेला जाएगा पहला मुकाबला

नई दिल्ली: टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी लय कायम रखने के इरादे से उतरेगी। वहीं यह सीरीज विश्व कप के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।

विराट कोहली
विराट कोहली

टी-20 सीरीज को अपने नाम कर चुकी है टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम किया है। वहीं वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड पिछली द्विपक्षीय सीरीज में आस्ट्रेलिया को 6-0 से हराकर आत्मविश्वास से लबरेज होगी। इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय से एक दिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी की निगाहें कुछ नए रिकॉर्ड पर

भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा मैंच

मध्यक्रम में टेस्ट कप्तान रूट और वनडे कप्तान मोर्गन होंगे। इंग्लैंड की टीम ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के बाद से 69 मैचों में से 31 बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया है जिसमें से 23 मैच जीते हैं। इनमें से 11 मैचों में उसने 350 से अधिक और तीन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

शानदार फार्म में हैं के एल राहुल

के एल. राहुल ने आयरलैंड के खिलाफ 70 और पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाये थे। शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करेंगे। यही बल्लेबाजी क्रम रहने पर कोहली को चौथे नंबर पर उतरना होगा। वहीं अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में सिद्धार्थ कौल या शरदुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार कमर में जकड़न के कारण यह मैंच नहीं खेल पाएंगे।

Related posts

UP election 2022: गोरखपुर लोकसभा की इन 5 सीटों पर 2017 में लहराया ‘भगवा’, ऐसा था समीकरण

Aditya Mishra

महाराष्ट्र शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले किया कोरोना टेस्ट, मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

Rahul

राम रहीम के समर्थनों का पुलिस-मीडिया पर हमला, 3 लोगों की मौत, मचाई आगजनी

Pradeep sharma