उत्तराखंड राज्य

शिक्षा मंत्री ने कहा राज्य में इस विभाग में हुआ है बड़ा घोटाला, बैठाई एसआईटी जाँच

uttrakhand 6 शिक्षा मंत्री ने कहा राज्य में इस विभाग में हुआ है बड़ा घोटाला, बैठाई एसआईटी जाँच

देहरादून। पहले खिलाड़ियों के मामले में जाँच बैठायी फिर फर्जी शिक्षकों पर एसआईटी जाँच बैठाकर विभाग में हड़कंप मचाया अब पंचायती कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने एक और विभाग के घोटाले के ऊपर एसआईटी की जाँच बैठा दी है | मामला इतना गंभीर है की मंत्री भी हैरान है और ये तक कह दिया है की पहले विभाग की जाँच होगी उसके बाद अगर सिग्नेचर हुई फ़ाइल खुद उनकी हुई तो वो खुद अपनी भी जाँच करवाएंगे।

 

uttrakhand 6 शिक्षा मंत्री ने कहा राज्य में इस विभाग में हुआ है बड़ा घोटाला, बैठाई एसआईटी जाँच

 

बता दें कि छोटे से राज्य उत्तराखंड में सरकार अब तक करोडो रूपये कर्ज लेकर सरकार चला रही है | आये दिन सरकार के वित् विभाग के आकड़े बताते है की कर्ज की गर्द में राज्य कहा आ कर खड़ा हो गया है लेकिन इन सब का शायद नौकरशाह पर कोई फर्क नहीं पड़ता तभी तो आये दिन किसी ना किसी विभाग में घोटाले उजागर हो रहे है। अब एक और घोटाले होने की बात खुद सरकार में शिक्षा पंचायती और तमाम विभाग संभाल रहे मंत्री अरविन्द पांडेय ने कहीं है मंत्री की माने तो पंचायती राज्य में घोटाला इस कदर हुआ है की वो खुद हैरान है।

वहीं अरविन्द पांडेय ने कहा है की विभाग में इतनी अनिमित्य है की कुछ कहने की हद नहीं है पैसा कैसे खर्च किया जाये उसका सीधा सीधा रिकॉड नहीं है। इतना ही नहीं जिस वास्तु की कीमत 8 हजार हुए की है उसको विभाग ने 20 हजार रूपये में ख़रीदा है | इतना ही नहीं पंचायतो में बने जगह जगह स्टेण्ड में भी भारी घोटाला हुआ है जो काम 20 हजार का था वो 50 हजार रूपये में किया है।

साथ ही जिसके बाद मंत्री ने निर्णय लेते हुए पंचायत राज विभाग में उपकरणों की खरीद फरोख्त में हुए घोटाले की एसआईटी जाँच करने के आदेश दिए है जिसके लिए विभाग की प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है पंचायत राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा की एसआईटी उनके शासनकाल की जांच करेगी और दोषी अधिकारीयों को सजा देने की कार्यवाही करेगी पंचायत राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा की विभाग में उपकरणों की खरीद फरोख्त निर्माण कार्य आदि शेत्रो में घोटाला उजागर हुआ है जिसके लिए sit का गठन किया गया है | मंत्री ने कहा है की अगर गलती से कुछ फाइलों में उनसे साइन हुए है तो वो खुद भी दोषी है।

वही पंचायती राज मे हुऐ घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से पंचायती राज मे घोटाला सामने आया है उस पर उचित कार्रवाई की जायेगी, यदि एसआईटी के अलावा भी किसी अन्य जांच की जरुरत भी पड़ती है तो वह भी की जायेगी। गठन किया जाना होगा तो एसआईटी का गठन भी करेगे साथ ही उन्होंने कहा कि जांच मे जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कही कार्यवाही की जाऐगी।

Related posts

लालू प्रसाद लगातार 10वीं बार बने आरजेडी प्रमुख, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दून विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Rahul

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का फैसला, स्क्रूटिनी के आवेदन की अंतिम तीथि 19 जून होगी

mahesh yadav