featured देश यूपी राज्य

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का बयान कहा, हमारी योजनाओं का नाम बदलकर शिलान्यास कर रही है भाजपा

12 59 एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का बयान कहा, हमारी योजनाओं का नाम बदलकर शिलान्यास कर रही है भाजपा

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते विपक्ष और सरकार ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरु कर दिया है। इसी कड़ी को बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी समाजवादी योजनाओं का नाम बदलकर शिलान्यास कर रही है।

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उठाया मुद्दा

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में 22 दिसंबर 2016 को जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास हो गया था, उसी एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जुलाई को करने जा रहे हैं। समाजवादी सरकार में लखनऊ से बलिया -बिहार बार्डर तक जाने वाले समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को गाजीपुर तक सीमित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर निशाना- पीएम मोदी कबीर को पढ़ लेते तो भेदभाव का रास्ता नहीं अपनाते

हमारी खड़ी फसल काटने की साजिश कर रही बीजेपी

साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी कोई नई योजना देने के बजाय समाजवादी योजनाओं से ‘समाजवादी’ शब्द हटाकर हमारी खड़ी फसल काटने की साजिश करती रहती है। उन्होने कहा कि सपा सरकार में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 50 फीसदी जमींन किसानों से उचित दर पर अधिकृत कर ली गई थी। किसानों ने इसमें सहयोग किया इसके लिए उन्हें धन्यवाद।

परियोजना को बार-बार लटकाया जा रहा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की परियोजना को बार-बार लटकाया गया है। यहां तक कि एक बार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेक्निकल बिड के नाम पर इसे निरस्त भी किया गया।

Related posts

प्रियंका गांधी ने संगम में चलाई नाव, भाजपा सांसद ने किया मजेदार कमेंट

Shailendra Singh

महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने ब्रिटेन पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Rahul

पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर राहुल गांधी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, साथ ही पूछे ये सवाल

Rani Naqvi