उत्तराखंड राज्य

विश्व प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर यात्रा का आंठवें दल को खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा टीआरसी में रुकना पड़ा

almora विश्व प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर यात्रा का आंठवें दल को खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा टीआरसी में रुकना पड़ा

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर यात्रा का आंठवें दल को खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा टीआरसी में रुकना पड़ा है। सातवें दल के पिथौरागढ में ही रुके होने के कारण इस दल को बीते बुधवार को अल्मोड़ा ही रोका गया है। मौसम के खराब होने के बावजूद यात्रियों में गजब का उत्साह है।

 

almora विश्व प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर यात्रा का आंठवें दल को खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा टीआरसी में रुकना पड़ा

 

बता दें कि यात्रा में 14 महिलाओं सहित 56 यात्री शामिल हैं। दो एल ओ भी यात्री दल में शामिल हैं। दल में राजस्थान के 9, गुजरात के 8 , कर्नाटक, दिल्ली, एमपी और यूपी के 5-5, पश्चिम बंगाल के 3, मेघालय, असम व तमिलनाडु के 2-2, आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, केरल, झारखंड व पंजाब के 1 -1 यात्री शामिल हैं. उत्तराखंड का इस दल में कोई यात्री नहीं है।

Related posts

कालेज में स्पीड से जा घुसी बस, 12 यात्रियों के घायल होने की खबर

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, सेना के कैंप को बनाया निशाना

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की वन सम्पदा और जल संरक्षण को लेकर अपील

mohini kushwaha